रायगढ़ ( सक्ति)। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) और शिक्षा मंत्रालय, सरकार के एक प्रमुख कार्यक्रम, नेशनल मिशन फॉर मेंटरिंग (NMM) के लिए कृष्णा पटेल विज्ञान शिक्षक जेएनवी चिस्दा जिला शक्ति छत्तीसगढ़ को एक और महत्त्वपूर्ण ज़िम्मेदारी देते हुए ‘मेंटर’ के रूप में चुना गया है। इस हेतु एनसीटीई ने 31 मई और 1 जून 2023 को वेलकम होटल, सेक्टर 10 द्वारका, नई दिल्ली में चयनित सलाहकारों के लिए 2-दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला आयोजित कर रहा है। पैरा 15.11 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)2020 में परामर्श के लिए राष्ट्रीय मिशन (एनएमएम) की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया है।
इस अवसर पर कृष्णा पटेल ने खुशी जाहिर करते हुए यह बताया कि “नई शिक्षा नीति 2020 के परिपालन में यह जिम्मेदारी उनके कार्य के प्रति समर्पण को और बढ़ाएगा। आगे उन्होंने बताया कि अब समय आ गया है कि एक प्रयोगशील शिक्षक होने के साथ साथ खुद को इनोवेट करना पड़ेगा, क्योंकि शिक्षक खुद एक ब्रांड है। पहले के समय में टेक्नोलॉजी का इतना विकास नहीं हुआ था लेकिन अब दिन प्रतिदिन टेक्नोलॉजी का विकास होते जा रहा है, ऐसे में बालकों को न केवल किताबी ज्ञान बल्कि उन्हें व्यवहारिक ज्ञान और टेक्निकल ज्ञान भी दिया जाना चाहिए ताकि अपनी योग्यताओं को बढ़ा सकें और उसके बलबूते अपने भविष्य को बेहतर बना सके।” उक्त समाचार से विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, इनके साथियों, प्राचार्य और छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है।





