रायगढ़। सरिया के समाजसेवी किशन अग्रवाल के निधन को दुःखद बताते हुए विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शोक जताया है।किशन लाल जी का निधन समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है । किशन लाल जी का जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित रहा है। समाज उनके योगदान का सदैव स्मरण रखेगा। प्रेरणा दाई व्यक्तित्व किशन लाल को परमात्मा के चरणों में स्थान मिले। ओपी चौधरी ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए परिवारजनों को इस कठिन समय में संबल देने की कामना भी की है।