खरसिया की बेटी ने बढ़ाया खरसिया का मान , ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चेस टूर्नामेंट” में हुआ सिलेक्शन, जेश केशरवानी बनी है अपने मां पापा का अभिमान

0
221

 

खरसिया। खरसिया की बेटी जेश केशरवानी जो कि नेशनल चेस प्लेयर भी है । उन्होंने आज खरसिया का एक बार फिर से मान बढ़ाया है बता दे कि उनका सिलेक्शन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चेस टूर्नामेंट” में हुआ है जिसके लिए उनके माता गायत्री केशरवानी ,पिता राज केशरवानी, भाई भारत केशरवानी सहित उनके स्नेहीजनों परिजनों सहित दोस्तो रिश्तेदारों ने बुझे बहुत बहुत बधाईयां दी है ।













बता दे कि जेश केशरवानी ने 6/4 अंको से जीत दर्ज की है , जेश लगातार 6 बार नेशनल टूर्नामेंट के लिए “स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया” में चयनित हो चुकी है एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल भी उन्होंने प्राप्त किया है । आज East Zone के चेस टूर्नामेंट में 6/4 अंकों से जीतकर “ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चेस टूर्नामेंट” के लिए सेलेक्ट हुई है ।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here