मंत्री उमेश पटेल ने कथा प्रवक्ता पूज्य श्री इन्द्रेश जी उपाध्याय का स्वागत कर लिया उनका आशीर्वाद
रायगढ़/ खरसिया। छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल 07 अप्रैल शुक्रवार को ग्राम चपले में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए। जहां उन्होंने कथा प्रवक्ता पूज्य श्री इन्द्रेश जी उपाध्याय का साल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा की “जहां भी धर्म-कर्म के कार्य, भगवान के स्तुति-वंदना होती है, उस जगह में भगवान का आशीर्वाद जरूर प्राप्त होता है।” उन्होंने भागवत कथा के आयोजक गेंदलाल श्रीवास एवं उनकी पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं मंत्री उमेश पटेल ने कथा स्थल में बैठकर कथा श्रवण भी किया।
इस अवसर पर घनश्याम पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, बजरंग जिंदल, गोपाल शर्मा, प्रेम अग्रवाल, गौतम डनसेना, शोभा राम नायक, पद्मुमन पटेल, भानु पटेल, कृष्ण चंद पटेल, प्रदीप सिंह ठाकुर, महेंद्र पटेल, दिगम्बर पटेल, मुकेश पटेल, मुकेश डनसेना, ओसराम पटेल सहित ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों की गौरवपूर्ण उपस्थिति रहीं।
विदित हो की खरसिया के ग्राम चपले में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का विशाल आयोजन गेंदलाल श्रीवास के द्वारा किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 05 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा निकालकर किया गया, वहीं 06 अप्रैल दोपहर 03 बजे से 06 बजे तक प्रतिदिन कथा प्रवक्ता पूज्य श्री इन्द्रेश जी उपाध्याय के मुखारविंद से भक्ति की धारा प्रवाहित हो रही है। यह कथा 12 अप्रैल तक चलेगी।