रायगढ़़/ खरसिया। केंद्र सरकार द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा का परिणाम हाल ही में घोषित किया गया है। जिसमें ग्राम दर्रामुड़ा निवासी मुरलीधर राठिया (सरपंच) के पुत्र केतन राठिया ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा में सफलता हासिल कर माता-पिता, शिक्षकों, विद्यालय व गांव का मान बढ़ाया है।
केतन ने पिछले 29 अप्रैल 2023 को नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए सेंट जॉन इंग्लिश मीडियम स्कूल खरसिया में प्रवेश परीक्षा दी थी। उसने गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हुए गांव में ही रहकर परीक्षा की तैयारी की और नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास कर सफलता हासिल की है। केतन ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है।





केतन के इस सफलता पर उसके परिवार वालों में खुशी का माहौल है। उसकी सफलता पर प्राथमिक-माध्यमिक शाला दर्रामुड़ा स्कूल के शिक्षकों समेत कई लोगों ने केतन को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
