कांसाबेल पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सीरप का बड़ा जखीरा पकड़ा, 90 हजार के 600 नग बोतल जप्त, 1 महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

0
22

कांसाबेल : उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के दिशा निर्देश में भारी मात्रा प्रतिबंधित नशीली दवा मादक पदार्थ ONEREX सिरप का अवैध कारोबार करने वाले आरोपियों का भंडाफोड़ कर थाना कांसाबेल पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

मामले का संक्षिप्त इस प्रकार है कि थाना कांसाबेल के अपराध कमांक 63 / 2023 धारा 21 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट में दिनांक 04.05.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि अवैध रूप से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा मादक पदार्थ ONEREX सिरप का अवैध कारोबारी अपने किराये के मकान में बिक्री हेतु रखा है ।











सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक मल्लिका बनर्जी द्वारा आर. वीरेन्द्र सनमानी, आर. बिनोद यादव, सुदीप एक्का, म.आर. रेणुका टोप्पो एवं सैनिक जोगेन्द्र यादव की टीम के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की निर्देशानुसार त्वरिक कार्यवाही करते हुए रेड कार्यवाही करने पर आरोपिया अनुराधा पिता टिमना उम्र 32 वर्ष निवासी नकबार का अपने किराये के मकान तुलसी कौशिक कांसाबेल के घर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा मदम पदार्थ ONEREX सिरप 5 पेटी कुल 600 नग शीशी कीमती 90000 /- को आरोपिया अनुराधा पिता टिमना उम्र 32 वर्ष निवासी नकबार एवं मुंतजर खान उर्फ जुमन खान उम्र 34 वर्ष निवासी पोंगरो के कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार किया गया अन्य 02 आरोपी फरार हो गए गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय पेश की जाती है फरार आरोपियों का पता तलाश की जा रही है ।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here