जेसीआई रायगढ़ सिटी ने चलाया प्लांटेशन ड्राइव, पहाड़ मंदिर में सदस्यों ने किया प्लांटेशन

0
49

रायगढ़ – – शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष जेसी नितेश अग्रवाल सीए के विशेष मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण को खास तरजीह देते हुए। शहर के पहाड़ में पौधारोपण का विशेष कार्यक्रम किया ताकि समाज के लोग भी इस पुनीत कार्य से जुड़ सकें।

40 पौधों का रोपण – – अध्यक्ष जेसी सीए नितेश अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पर्यावरण संरक्षण को पहली प्राथमिकता देना हम सभी लोगों का दायित्व बन गया है। पर्यावरण प्रदूषण होने की वजह से आज हर दृष्टि से हर क्षेत्र में विविध समस्याएँ भी देखने को मिल रही है। जिसे गंभीरता से लेते हुए हमने बारिश के इस मौसम में पहाड़ मंदिर जाकर 40 से अधिक फूलदार एवं फलदार पौधों का रोपण मंदिर के चारों तरफ किया एवं स्वच्छता को महत्व देते हुए सफाई की गई। वहीं मेरा समाज के हर व्यक्ति से विनम्रता से गुजारिश है कि सभी पौधारोपण कार्य को विशेष महत्व दें साथ उन पौधों का संरक्षण भी अपने घर – परिवार सदस्यों की तरह अवश्य करें ताकि हमारी भावी पीढ़ी को इसका वृहद लाभ मिले।













इनका रहा योगदान – – पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सीए नितेश अग्रवाल के साथ प्रोग्राम डायरेक्टर सुनील अग्रवाल (कोतरलिया) के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। जिसमें संस्था के सभी पास्ट प्रेसीडेंट, सचिन बंसल, संजय अग्रवाल, मानव अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, दीपक जामगांव, विक्रम अग्रवाल के साथ सेक्रेटरी मुकेश केडिया, आनंद मोदी , आयुष मोदी, सुमित बट्टीमार, अमन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, दिनेश महामाया, अवंत अग्रवाल, शिवम अग्रवाल सहित सभी अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।वहीं प्लांटेशन ड्राइव में आगे ये प्लांटेशन मुक्तिधाम एवं अन्य कई स्थानों में भी होना है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here