जशपुर। जशपुर जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है । जहां एक यात्री बस अनकंट्रोल होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा बहुत बड़ा हो जाता अगर ड्राईवर हरकत में आकर गाड़ी को कंट्रोल ना करता । जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर तकरीबन पौने 12 बजे बगीचा से कलिबा रोड होते हुए कुनकुरी आ रही एक यात्री बस पुल के पास अनियंत्रित हों कर पूरी तरह पलटने ही वाली थी कि ड्राईवर ने भारी सूझ बूझ का परिचय देते हुए बस को पलटने से बचा लिया लेकिन बचाते बचाते गाड़ी एक पेड़ से जरूर टकरा गई ।परन्तु अच्छी खबर यह है कि इस घटना में किसी भी यात्री को कुछ नहीं हुआ एक तकरीबन 2 दर्जन यात्री बस में सवार थे । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अगर गाड़ी का ड्राईवर सूझ बूझ से काम नहीं लेता तो बस कुनकुरी से कलीबा मार्ग में स्थित पुलिया में गिर सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था ।
