Jashpur News: पत्थलगाॅव पुलिस को चोरी के मामले में मिली बड़ी सफलता…किसानों के मोटर पम्प एवं सोलर प्लेट के एंगल की चोरी करने के 4 आरोपियों को चंद घंटे में किया गया गिरफ्तार…सभी गिरफ्तार आरोपी एक ही गांव के

0
36

जशपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.05.2023 को प्रार्थी वेणुपानी यादव निवासी घरजियाबथान गौंटियापारा ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि वह अपने खेत घरजियाबथान (झाबरछिना) में कृषि कार्य हेतु सौर प्लेट लगवाया है जिसमें लगे लोहे के एंगल, वायरिंग, पावर सप्लायर कीमती करीबन 25000 रू0 को दिनांक 10-11.05.2023 दरम्यानी रात दुलार साय व उसके अन्य साथी निवासी खरखट्टा के चोरी कर रहे थे जो दुलार पकड़ा गया एवं उनके 03 अन्य साथी मोटर सायकल से भाग गये। दुलार पुरी भी बाद में अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी ,मोटर सायकल डिस्कवर एवं सोलर प्लेट के लोहे के एंगल छोड़कर भाग गये कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना पत्थलगाॅव में अपराध क्रमांक 154/2023 धारा 379, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना क्रम में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्रीराम गोपाल गर्ग (IPS), पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर श्री डी. रविशंकर (IPS), अति0 पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप जिला जशपुर के निर्देशन पर एसडीओपी पत्थलगाॅव श्री हरिश पाटिल के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर प्रकरण के आरोपीगण दुलार पुरी उर्फ सिकन्दर, जीवन पुरी, सरदार राम सिदार, सुनील पुरी सभी निवासी खरखट्टा (बाबापारा) थाना पत्थलगाॅव को त्वरित कार्यवाही कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल एवं सोलर प्लेट के एंगल को जप्त किया गया।











थाना पत्थलगाॅव के अपराध क्रमांक 154/2023 धारा 379, 34 भादवि में अभिरक्षा में लिए आरोपी दुलार पुरी उर्फ सिकन्दर पुरी उम्र 30 वर्ष निवासी खरखट्टा बाबापारा थाना पत्थलगाॅव जिला जशपुर (छ0ग0) को क्षेत्र में हो रहे चोरी के संबंध में पूछताछ पर विभिन्न जगहों से 08 नग मोटर पम्प एवं 21 नग सोलर प्लेट का लोहे का एंगल, 02 नग क्लेम्प को अपने मोटर सायकल डिस्कवर से घुम-घुम कर चोरी करना स्वीकार किये एवं उनके कब्जे से उक्त जप्त सामग्री जुमला कीमती करीबन 250000 रू0 को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को दिनांक 12.05.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल जशपुर निरूद्ध किया गया है।

उक्त समस्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी पत्थलगाॅव, प्र0आर0 परमजीत सिंह, रामनाथ राठिया, प्रेम प्रकाश कुर्रे, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा, शैलेन्द्र सिंह, आशिषन टोप्पो, सुभाष नायक, तुलसी रात्रे, लव कुमार चौहान, भवानी लाल कहरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जप्ती सामान- घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल, 08 नग मोटर पम्प, सोलर प्लेट के लोहे का एंगल 21 नग, क्लेम्प 02 नग कुल कीमती 2,50,000 /-(दो लाख पचास हजार रू.)

गिरफ्तार आरोपीगणों का नाम पता:-
1. दुलार पुरी उर्फ सिकन्दर गोश्वामी उम्र 30 वर्ष
2. जीवन पुरी उम्र 22 वर्ष
3. सरदार राम सिदार उम्र 27 वर्ष
4. सुनील पुरी उम्र 21 वर्ष सभी निवासी खरखट्टा (बाबापारा) थाना पत्थलगाॅव जिला जशपुर (छ0ग0)।

 







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here