jashpur News : हाथी के हमले से एक की मौत…मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

0
44

जशपुर। हाथी के हमले मे 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक का शव घटना के दूसरे दिन जंगल से बरामद किया गया है। घटना जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोखराटोली गाँव के खेगनाकुचा जंगल की हैै। जानकारी के अनुसार पोखराटोली गाँव का निवासी सुभाष यादव (60 वर्ष) मंगलवार को पुटु बीनने के लिए जंगल गया था फिर वापस घर नहीं लौटा।

बुधवार की सुबह सुभाष के स्वजनों ने उसकी खोज शुरू की जंगल के अंदर के हिस्से मे सुभाष का कुचला हुआ शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि पुटु बीनने के दौरान जंगल मे उसका सामना हाथी से हो गया होगा। सुचना पर मौक़े पर पहुँचे वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि 24 घंटे के अंदर हाथी के हमले मे मौत की यह दूसरी घटना है। इससे पहले काँसाबेल थाना क्षेत्र के दौकड़ा मे 55 वर्षीय वृद्ध का शव जंगल मे सड़ी गली हॉलत मे पाया गया था। इसकी मौत भी हाथी के कुचलने से होने की पुष्टि हो चुकी है।





















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here