




कांसाबेल। मंगलवार को कांसाबेल के शासकीय प्राथमिक शाला जामटोली में हुवे कुकर कांड में घायल भाई की बहन का मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा मंगलवार को हुए घटना से बच्ची सदमे में थी। प्रशासन के तरफ से मौत के सही कारणों का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
ज्ञात हो कि कांसाबेल के ग्राम जामटोली में कल मध्याह्न भोजन बनाने समय कुकर से गैस लीकेज मामले में 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें एक छात्र आकाश सिदार को भी घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती किया था।अस्पतालों भर्ती करने के बाद उसकी छोटी बहन आकांक्षा सिदार भाई से मिलने अस्पताल पहुंची जिसके बाद से ही आकांक्षा के दिल में भय बना हुआ था। परिजनों सहित ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची कल से रो रही थी रोने के बाद बच्ची को बुखार भी आया,जिसके बाद हॉस्पिटल मे इंजेक्शन दिया गया साथ ही सिरप भी दी गई। आज सुबह बच्ची अपने मां के साथ बाजार कपड़ा लेने गई थी,उसके बाद जैसे ही अस्पताल पहुंचे अचानक सदमे में बच्ची की मृत्यु हो गई। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची का पहले भी तबियत खराब रहा है। घटना के बाद परिजन सदमे में है।
