जशपुरः मिड डे मिल पर लापरवाही..150 प्रधान पाठकों को नोटिस.. मांगा गया जवाब, कड़ी कार्यवाही की चेतावनी

0
61

जशपुर। कलेक्टर रवि मित्तल के मार्गदर्शन में एजुकेशन विभाग में कसावट लाने के कई कवायद किए जा रहे हैं. बगीचा एसडीएम आरपी चौहान के दिशा निर्देशन में मिशन 40 डेज में खासा फोकस करने के साथ लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया गया. वहीं मिड डे मील को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले विकासखंड बगीचा के 150 प्रधानपाठकों को शो कॉज नोटिस नोटिस जारी किया गया है.

दरअसल प्रतिदिन एमडीएम लाभवान्वित बच्चों की संख्यात्मक इंट्री ऑनलाइन गवर्मेंट के पोर्टल में की जानी है. यह इंट्री मोबाइल एप के माध्यम से प्रधानपाठकों के द्वारा की जानी है, लेकिन 150 प्रधानपाठक की लापरवाही से इंट्री नहीं हो सकी है. नतीजन इंट्री नहीं होने के कारण आबंटन प्रभावित हो सकता है और हजारों स्कूली बच्चे दोपहर के भोजन से वंचित हो सकते हैं.























बगीचा बीईओ हेमंत नायक ने बताया, मिड डे मील शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना की ऑनलाइन इंट्री में प्रधानपाठकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, जिसके मद्देनजर 150 प्रधानपाठक जिन्होंने ऑनलाइन इंट्री नहीं की है, उन्हें शो काज नोटिस जारी किया गया है.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here