जशपुर नगर पालिका सीएमओ निलंबित, नायब तहसीलदार संभालेंगे अतिरिक्त प्रभार

0
38

जशपुरनगर। नगरीय प्रशासन व विकास निगम विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के आदेश पर नगर पालिका परिषद जशपुर सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो को शासन की महत्वकांक्षी योजना के कार्यो में अनियमितता बरते जाने एवं अपने पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार करने के आरोप में आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर जशपुर रवि मित्तल के द्वारा नायब तहसीलदार सुनील कुमार सेन को नगर पालिका परिषद जशपुर के सीएमओ पद का अतिरिक्त दायित्व का निर्वहन करने का आदेश जारी किया गया है।


कलेक्टर जशपुर द्वारा 20 फरवरी को नगरपालिका जशपुर के सीएमओ के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर 4 बिंदुओं का पत्र जारी कर उनका पक्ष जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिस पर उन्होंने अपने पत्र में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जशपुर व न्यायालय तहसीलदार जशपुर के छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना नगरीय क्षेत्र में शासकीय भूमि के विस्थापन हेतु प्रेषित की गई प्रकरणों में विलंब किए जाने, बिना मौके पर जांच कराए बिना अभिमत प्रदाय करने, प्रकरणों में अधिकता के बाहर जाकर कार्य कराए जाने, उक्त प्रकरण में सड़क, बिजली, खंभे, पाइप लाइन नाली इत्यादि से संबंधित अभिमत प्रदाय नहीं करने एवं भोला यादव समयपाल से अधिकारिता के बिना मौके का निरीक्षण कराए जाने सहित मुख्यमंत्री की घोषणा के पश्चात वित्त वर्ष 2122 में अधोसंरचना मद अंतर्गत विकास कार्य की लागत 5 करोड़ के कार्यों की पीआईसी के अनुमोदन के बिना स्वीकृति प्रदाय करने, मैनुअल निविदा में जानबूझकर एसओआर से अधिक दर पर स्वीकृत प्रदाय करने, वार्ड 6 में 9.69 लाख के कार्य में नियम विरुद्ध तरीके से फार्म शीतल जैन जशपुर को प्रदान करने एवं नगर पालिका के कार्यों में प्रशासकीय स्वीकृति में कार्य आदेश जारी किए जाने के पूर्व बीएससी की स्वीकृति लिए बिना कार्य आदेश जारी करने एवं वार्ड 16 बरटोली के समुदायिक भवन को अपना व्यक्तिगत निवास बनाने हेतु 11.35 लाख रुपये के निर्माण कार्य का आदेश जारी करने को लेकर नोटिस जारी किया था । साथ ही नगरीय प्रशासन व विकास निगम को अवगत कराते हुए ध्यान आकर्षित कराया था। जिसके पश्चात नगरीय प्रशासन व विकास विभाग मंत्रालय ने 10 अप्रैल को निलंबित कर दिया ।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here