जशपुर: राजकीय सम्मान के साथ दी गई शहीद संजय लकड़ा को अंतिम विदाई…

0
30

Sजशपुर:- नारायणपुर जिले के बटुम इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए संजय लकड़ा का पार्थिव शरीर सोमवार की दोपहर जशपुर जिले के गृहग्राम पहुंचा जहां विधायक, कलेक्टर और एसपी ने शहीद जवान संजय लकड़ा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।वहीं राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया शहीद जवान संजय लकड़ा नारायणपुर जिले में सीएएफ यानी छत्तीसगढ़ आर्म फोर्स की 16वीं बटालियन में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। ओरछा के बटुम इलाके में सीएएफ और डीआरजी की संयुक्त नक्सल ऑपरेशन के दौरान सर्चिंग करते हुए संजय लकड़ा का पैर आईईडी पर आ जाने से मौके पर ही वे शहीद हो गए। शहीद संजय लकड़ा का पार्थिव देह सोमवार को उनके गृह ग्राम जशपुर के बाम्हनपुरा लाया गया। जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हे अंतिम विदाई दी गई।
इस दौरान पूरा गांव शहीद के अंतिम दर्शन करने उमड़ पड़ा और उनकी शहादत को नमन करते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी विधायक विनय भगत ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर परीजनों से मुलाकात कर उन्हे ढांढस और कहा इनका बलिदान व्यर्थ नही जाएगा इनके ऊपर सम्पूर्ण जशपुर को गर्व है।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here