जशपुरनगर । बीते दिनों जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के दुर्गापारा गांव में पुलिस और संत समाज के बीच बनी विवाद की स्थिति को सुलझा लिया गया है। डीआईजी और जिले के एसपी डी रविशंकर के साथ,एसपी कार्यालय में हुई चर्चा के बाद,संत समाज ने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जताते हुए,आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते माह की 25 तारीख को यह विवाद उस समय खड़ा हो गया था जब,दुर्गापारा में बगीचा के तात्कालिन एसडीओपी शेरबहादूर सिंह ठाकुर,एक जमीन विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचे थे। यहां चल रहे एक बोर खनन को लेकर एक ही परिवार के तीन भाईयों के बीच मतभेद की स्थिति बनी हुई थी। एक भाई मंगलू कुजूर,घर के आंगन में बोर खनन करवाना चाहता था। जबकि उसके दो भाई इसका विरोध कर रहे थे। मंगलू की पत्नी ने इस मामले की सूचना बगीचा पुलिस को आवेदन देकर,विवाद सुलझाने की गुहार लगाई थी। इस पर,एसडीओपी ठाकुर,अपने दो सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्गापारा पहुंचे थे। इस बीच,दूसरे पक्ष ने डीडीसी गेंद बिहारी सिंह को बुला लिया। डीडीसी ने जमीन विवाद से जुड़े मामले की जानकारी एसडीओपी से लेनी चाही। इसी समय दोनों के बीच विवाद हो गया। डीडीसी का आरोप है कि एसडीओपी और उनके दो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बुरी तरह से मारपीट करते हुए,बगीचा थाना के लाकप में बंद कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बगीचा में हंगामा मच गया था। संत रामेश्वर गहिरा गुरू के बेटे से पुलिस द्वारा की गई मारपीट से संत समाज के साथ उनके श्रद्वालु भी भड़क गए। बड़ी संख्या में लोग,बगीचा थाना का घेराव कर,नारेबाजी करने लगे। बगीचा अंबिकापुर स्टेट हाईवे को भी जाम कर दिया गया था। घंटो चले हंगामे के बाद डीआईजी डी रविशंकर एसडीओपी ठाकुर को एसपी कार्यालय में अटेैच करने के साथ,उनके दोनों सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही आईजी ने इस मामले की जांच के लिए अलग से टीम गठित करने की घोषणा की। पुलिस विभाग की इन कार्रवाईयों के बाद,हंगामा तो शांत हो गया,लेकिन संत समाज ने एसडीओपी ठाकुर को बर्खास्त करने की मांग करते हुए,मोर्चा खोल दिया था। समाज के लोग,दुर्गापारा में धरने में बैठ गए थे। शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने दुर्गापारा में पुलिस बल तैनात कर दिया था।
इस तरह सुलझा मामला –
इस विवाद की स्थिति को सुलझाने के लिए डीआईजी व एसपी डी रविशंकर ने बुधवार को एसपी कार्यालय में संत समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में डीडीसी गेंदबिहारी सिंह भी उपस्थित थे। इस प्रतिनिधि मंडल को एसपी रविशंकर ने पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक की गई कार्रवाई और चल रही जांच के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होनें संत समाज से दुर्गापारा में चल रहे धरना को समाप्त करने का आग्रह किया। पुलिस विभाग की कार्रवाई और जांच पर संतोष व्यक्त करते हुए,संत समाज ने धरना समाप्त करने की घोषणा की है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने,दुर्गापारा में तैनात,पुलिस बल को भी हटा लिया है।
न्यूज साभार नई दुनिया