रायगढ़। भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा रायगढ़ द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक बहु प्रतिक्षित नाट्य समारोह आयोजित किया जायगा. इस नाट्य समारोह में बिलासपुर भिलाई रायगढ़ की नाट्य संस्था एवं इप्टा की इकाइयों के नाट्य प्रदर्शन होंगे
उल्लेखनीय है की रायगढ़ मे यह समारोह जन सहयोग से संचालित हो रहा है. विगत 26 वर्षों से लगातार यह नाट्य समारोह आयोजित किया जा रहा है. कोरोना की त्रासदी की वजह से विगत दो वर्ष समारोह प्रभावित रहा।
कोरोना की भीषण त्रासदी मे हमने अपने महत्वपूर्ण साथी अजय आठले को खो दिया जिसकी भरपाई असंभव है. यह आयोजन हमने साथी अजय आठले को समर्पित किया है आयोजन का शीर्षक “रंग -अजय” होगा।
विगत नवंबर माह मे इप्टा का राज्य समरोह बिलासपुर मे आयोजित किया गया था। राज्य कार्यकारिणी मे रायगढ़ के साथियों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया है। राज्य कार्यकारिणी मे रायगढ़ से उषा आठले रविन्द्र चौबे युवराज सिंह आज़ाद भरत निषाद विनोद बहिदार श्याम देवकर सुमित मित्तल प्रियंका बेरिया शोभा सिंह दाऊ संदीप स्वर्णकार को शामिल किया गया है। अध्यक्ष भिलाई से मणिमय मुखर्जी और महा सचिव रायपुर के अरुण कठोटे को निर्वाचित किया गया है।
शरतचंद्र वैरागकर सम्मान प्रत्येक वर्ष नाट्य समारोह के आयोजन के अवसर पर रंगकर्म के क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है। उल्लेखनीय है की यह सम्मान अभी तक देश के प्रसिद्ध रंग कर्मियों जिनमे संजय उपाध्याय मानव कौल सीमा विश्वास रघुवीर यादव मिर्जा मसूद पूनम तिवारी….. जैसी हस्तियों को दिया गया है। इस क्रम की यह तेरहवीं कड़ी होगी.इस
आयोजन के प्रारम्भ मे इस वर्ष शरद चंद्र वैरागकर सम्मान बिलासपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी सुनील चिपड़े को दिया जाना तय किया गया है। देश प्रदेश मे रंगकर्म के क्षेत्र मे सुनील चिपड़े एक जाना पहचाना नाम है। इप्टा के साथ ही शहर की अन्य सामाजिक संस्थाएं भी प्रसिद्ध रंग निदेशक सुनील चिपड़े के सम्मान मे हिस्सेदारी करेंगी। जिससे यह अभिनन्दन समारोह सार्थक होगा। समरोह मे प्रवेश निशुल्क होगा. समरोह की सफलता के लिए जन सहयोग अपेक्षित है।