जिले में नए कानून के क्रियान्वयन की तैयारियों संबंध में ली जानकारी
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने लॉ एंड ऑर्डर पर ली समीक्षा बैठक
रायगढ़, 3 मई 2025/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने औषधि नियंत्रण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि अवैध नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई करें। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि औषधि निरीक्षक लक्ष्य बनाकर प्रतिदिन मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करें। कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिले में नए कानून के क्रियान्वयन की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आवश्यक संसाधनों की लिस्ट बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने जिले के उद्योगों में बाहर से आने वाले श्रमिकों की जानकारी नियमित अंतराल में उद्योगों से लेने एवं उसके सत्यापन के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ठेकेदारों के माध्यम से कार्यरत श्रमिकों की जानकारी न देने पर नोटिस जारी करने के निर्देश भी श्रम विभाग को दिए। आबकारी विभाग से अवैध मदिरा कार्यवाही की जानकारी ली, आबकारी विभाग ने बताया कि 913 लीटर से अधिक की देशी एवं विदेशी मदिरा जप्त की गई है एवं कार्यवाही लगातार जारी है।






कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिले में विस्फोटक भंडारण की समीक्षा करते हुए एसडीएम एवं तहसीलदार को विस्फोटक भंडारण के निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुविभागीय क्षेत्र में बिना लाइसेंस के विस्फोटक भंडारण पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई करें। इस दौरान उन्होंने अवैध प्लाटिंग पर भी कार्रवाई हेतु राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। आगजनी के संबंध में उन्होंने जिला सेनानी को शहर एवं जिले के चिन्हांकित बड़े एवं ऊंचे भवनों का निरीक्षण करने एवं आग बुझाने के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जांच के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले के शासकीय अस्पतालों के फायर ऑडिट की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि जिला अस्पताल में ओवरलोड की समस्या न हो इसके लिए ट्रांसफॉर्मर को अपग्रेड करने की कार्यवाही अतिशीघ्र करें। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने नेशनल हाइवे में हो रही दुर्घटनाओं के संबंध में एनएच को निर्देशित किया कि साइन बोर्ड, एम्बुलेंस जैसे तमाम सुविधाएं सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सीएसपी आकाश शुक्ला, एडिशनल कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर रवि राही, एसडीएम खरसिया डॉ.प्रियंका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा, एसडीएम धरमजयगढ़ धनराज मरकाम, एसडीएम घरघोड़ा रमेश मोर, एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, एसडीएम लैलूंगा अक्षा गुप्ता, डीएसपी साइबर अनिल विश्वकर्मा, डीएसपी मुख्यालय सुशांतो बनर्जी, समस्त तहसीलदार, थाना प्रभारी तथा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
नए नशा मुक्ति केंद्र के लिए प्रस्ताव करें तैयार
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने नशा मुक्ति केंद्र की जानकारी ली। समाज कल्याण विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि रायगढ़ शहर में एक नशा मुक्ति केंद्र है। जिस पर कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि रायगढ़ शहर में ही नशा मुक्ति केंद्र होने से जिले भर के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि जिले के अन्य दूरस्थ ब्लॉक में भी नशा मुक्ति केंद्र प्रारंभ करने हेतु प्रस्ताव तैयार करें, ताकि इसका लाभ सुदूर क्षेत्र के लोगों को आसानी से मिल सकें।
