छत्तीसगढ़ प्रदेश की 22वी निशानेबाजी प्रतियोगिता का उदघाटन 13 अगस्त से

0
101

छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएशन ने शुरू की तैयारी, 1 दिन के ट्रायल के बाद 15 अगस्त से शुरू होंगे मैचेस

रायपुर। रायपुर 13 अगस्त से शुरू होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता के पहले 14अगस्त को स्मॉल बोर एवम पिस्टल से ट्रायल कराया जायेगा तत्पच्यात 15 अगस्त से मैचेज की शुरुआत की जायेगी।













बता दे कि इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले निशानेबाज ईस्ट जोन और प्री-नेशनल अखिल भारतीय जीवी मावलंकर निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी बटालियन के रायपुर स्थित माना शूटिंग रेंज में आयोजित होगी, जिसमें प्रदेश भर की प्रतिभाएं भाग लेंगी। इसमें 50 मीटर, 25 मीटर और 10 मीटर की रायफल शूटिंग के अलावा पिस्टल की प्रतियोगिताएं भी होंगी।

यह प्रतियोगिता पुरुष, महिला दोनो वर्गो में अलग-अलग उम्र समूहों को आधार बनाकर एनआरएआई मैचबुक-2023 के मानदंडों के अनुसार आयोजित कराई जाएगी।

जानकारी हेतु संपर्क करे
दुर्गेश कुमार +91 98274 77757





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here