Sarangarh News: भीषण गर्मी को देखते हुए एनएसयुआई ने की जिले के सभी स्कूलों की छुट्टी की मांग

0
115

 

अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में तत्काल छुट्टियां घोषित करवाने हेतु निर्देशित करें प्रशासन
एनएसयुआई जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने किया मांग













सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे वर्तमान में तापमान, 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है, जिससे खासकर छोटे कक्षा (नर्सरी से लेकर कक्षा 5वीं तक) के बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कि कई स्कूलों से छोटे बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं, जिससे स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों दोनों में चिंता का माहौल है छोटे बच्चे न तो गर्मी को ठीक से सहन कर पाते हैं और न ही उन्हें इस मौसम में स्वयं को सुरक्षित रखने के पर्याप्त उपाय पता होते हैं।

ऐसे में स्कूलों तक पहुंचना और वहां कई घंटे बिताना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है।अतः सभी शासकीय और निजी स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियां घोषित हेतु एनएसयुआई ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमे NSUI जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा उपाध्यक्ष सुनील पटेल विकास मालाकार विशाल आंनद सोनू काठे विधानसभा अध्यक्ष अंकित पटेल जिला महासचिव अमर जांगड़े तुकेस्वर दास मानिकपुरी राहुल मैत्री साहिल देवांगन शुभम देवांगन आयुष श्रीवास आशिफ खान आयुष यादव हनी यादव अंकुर आनंद मनीष महाजन सहित उपस्थित रहे





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here