Raigarh News: रायगढ़ में ऑटो चालक और कुली ने की 45 हजार रुपये की लूट, एक आटो चालक व दो कुलियों पर घटना का संदेह, पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाने में लगाई मदद की गुहार

0
38

 

रायगढ़। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लूटपाट का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक प्रवासी परिवार को ऑटो चालकों और कुलियों ने मिलकर लूट का शिकार बनाया। पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाते हुए सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।













पीड़ित व्यक्ति के अनुसार, वह मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और रोजगार के लिए अपने परिचित के पास रायगढ़ आए थे। शुक्रवार को सुबह 11ः10 बजे टीटलागढ़ पैसेंजर ट्रेन से रायगढ़ स्टेशन पर उतरे। अधिक सामान होने के कारण, कुछ कुलियों ने उनसे संपर्क किया और ऑटो की व्यवस्था करने की बात कही। इसके बाद दो ऑटो किराए पर लिए गए और पीड़ित परिवार टूरी पारा, चांदमारी की ओर रवाना हुआ।

रास्ते में ऑटो चालकों ने पीड़ित को उनकी मंजिल के पास उतारकर कहा कि वे उन्हें रायगढ़ घुमाएंगे। लेकिन इसके बाद उन्हें एक सुनसान जगह, किसी नदी के पास ले जाया गया। वहां ऑटो चालकों और कुलियों ने मिलकर पीड़ित के हाथ-पैर पकड़े और 45,000 रुपये की मांग की। पैसे न देने पर चाकू निकालकर धमकी दी गई। डर के मारे पीड़ित ने अपनी जेब से 45,000 रुपये दे दिए, जिसके बाद लुटेरे वहां से फरार हो गए।

पीड़ित के अनुसार, एक ऑटो चालक ने अपने साथी को गलत काम करने से रोका, लेकिन वह भी मौके से भाग गया। इसके बाद पीड़ित भटकते हुए जीआरपीएफ थाने पहुंचा, जहां से उन्हें सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई।

सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है और स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here