Raigarh: शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ का चतुर्थ कुल उत्सव सादगीपूर्ण सम्पन्न, विविध प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

0
164

 

रायगढ़।  शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के चतुर्थ कुल उत्सव का सादगीपूर्ण ढंग से गरिमामय आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि प्रो. (डाॅ.) रवि प्रकाश दुबे, माननीय कुलपति, सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर एवं प्रो. (डाॅ.) ललित प्रकाश पटैरिया माननीय कुलपति शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों, प्राध्यापकों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सम्माननीय अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती एवं विश्वविद्यालय के कुलपुरूष कीर्तिशेष शहीद नंदकुमार पटेल जी की चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल्लन एवं पुष्पाजंलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ के राजगीत – अरपा पैरी के धार… का सामूहिक गायन एवं विश्वविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में कुलपति प्रो. (डाॅ.) ललित प्रकाश पटैरिया ने विश्वविद्यालय की अल्पकाल में ही उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए विश्वविद्यालय की भावी योजनाओं से भी अवगत कराया उन्होंने कहा की बीते चार वर्षों में विश्वविद्यालय ने नया मुकाम हासिल किया है। हमें अपनी उपलब्धियों पर गर्व है। साथ ही कहा कि हमें अपनी उपलब्धियों पर प्रसन्नता होनी चाहिए लेकिन अहंकार नहीं, सीमित संसाधनों के बावजूद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्राध्यापकों के सहयोग से विश्वविद्यालय का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो पा रहा है जिसके लिए वे सभी धन्यावाद के पात्र है। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।























शिक्षा का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों के अंतर्निहित प्रतिभा का विकास करना है – प्रो. (डाॅ.) रवि प्रकाश दुबे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. (डाॅ.) रवि प्रकाश दुबे, माननीय कुलपति, सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर ने शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि शिक्षा का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों के अंतर्निहित प्रतिभा का विकास करना है एवं शिक्षा संसाधनों की मोहताज नहीं होती इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यह विश्वविद्यालय है जो अपनी चार वर्ष की शैशवावस्था में ही संसाधनों का अभाव होते हुए भी नई बुलांदियों को छू रहा है। भविष्य में यह विश्वविद्यालय नये अयाम गढ़े यही आशा के साथ अपने उद्बोधन को सामाप्त किया।

अतिथि उद्बोधन के पश्चात माननीय कुलपति द्वारा मुख्य अतिथि को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया साथ की कुलसचिव महोदया द्वारा माननीय कुलपति, शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं प्रभारी अधिकारी (स्थापना/प्रशासन) द्वारा माननीय कुलसचिव महोदया को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. इन्दु अनंत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । अपने धन्यवाद ज्ञापन में उन्होंने आमंत्रित मुख्य अतिथि एवं इस विश्वविद्यालय के कुलपति व विश्वविद्यालय परिवार साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले व्यक्तियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया तथा समस्त सहयोगियों को धन्यवाद दिया। एनसीसी एनएसएस कर्मचारियों के साथ कार्यक्रम के सफल संचालन में डाॅ. रवीन्द्र चौबे, अधिष्ठाता छात्र कल्याण के साथ गठित समितियों के संयोजक एवं सदस्यों की सक्रिय एवं विशेष सहभागिता रही। कार्यक्रम में महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापकगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, साहित्यकार, संगीतकार, सृजनधर्मी, प्रबुद्ध नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं की उत्साह पूर्ण सहभागिता रही। इस प्रकार कुलउत्सव अत्यंत ही सादगीपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से आयोजित हुआ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here