सौ वे एपिसोड के मन की बात बन गई जन जन की बात :-ओपी

0
70

रायगढ़ :- प्रधानमंत्री मोदी जी के के मन की बात के सौ वे एपिसोड को सुनने आज प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी अड़भार मंडल के बूथ क्रमांक 81, 82, 83 में पहुंचे । कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनने के दौरान ओपी ने कहा मोदी जी के मन की बात अब देश वासियों के जन जन की बात बन गई। प्रदेश महामंत्री ओपी ने बताया प्रधानमंत्री मोदी विश्व के एक मात्र ऐसे नेता है जो 140 करोड़ जनता के साथ जनता से सीधे संवाद कायम करते है। मन की बात का उद्बोधन देश वासियों के लिए प्रेरणा दाई साबित हो रहा है। मन की बात में उन्होंने स्वच्छता के लिए दिया गया संदेश आज घर घर पहुंच गया है।

सार्वजनिक स्वच्छता के लिए उन्होंने हर आम आदमी को सहभागिता को जोड़ा । महात्मा गांधी के सौ वे जयंती पर ओपन डेफिकेशन फ्री इंडिया का लक्ष्य पूरा किया गया। यही वजह है कि स्वच्छता एक जनांदोलन बन गया। बेटी बचाओ योजना की सफलता और कोरोना काल के दौरान भी मन की बात ने देशवासियों को हौसला दिया।2014 को जब इस आयोजन की शुरुवात की गई तो इस पर भी सवाल उठे लेकिन किसी भी आयोजन की सफलता को सवालों की बाधा नही रोक सकती। आज 2023 में सौ वे एपिसोड की संपन्नता के यह प्रमाणित भीं किया। मन की बात की यह यात्रा आगे भी जारी रहेगी। आज पूरा विश्व इस कार्यक्रम की सराहना कर रहा। ओपी ने कहा कि यह कार्यक्रम देश की भलाई और देश को आगे ले जाने के लिए बड़ा जनांदोलन बन रहा है।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here