Raigarh News: रायगढ़ के जंगल से भारी मात्रा में शराब जब्त, अवैध भट्टी पर पुलिस की छापेमारी, एक आरोपी गिरफ्तार

0
134

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में चक्रधरनगर पुलिस ने शनिवार 20 अप्रैल 2025 को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ग्राम भगोरा के सपनई नाला जंगल में संचालित अवैध महुआ शराब निर्माण ठिकाने पर छापा मारकर भारी मात्रा में शराब जब्त की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला को सूचना मिली थी कि जंगल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी ने टीम के साथ जंगल का घेराव कर रेड की योजना बनाई। मौके पर दबिश के दौरान एक युवक प्लास्टिक ड्रम और जरिकेन के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम कैलाश राठिया (26 वर्ष), निवासी ग्राम भगोरा बताया।













पुलिस ने उसके कब्जे से दो 50-50 लीटर के ड्रम, चार 25-25 लीटर की प्लास्टिक जरिकेन/डिब्बा और एक 20 लीटर की प्लास्टिक जरिकेन में भरी हुई कुल 220 लीटर महुआ शराब बरामद की, जिसकी बाजार कीमत लगभग 44,000 रुपये है । घटनास्थल से 10 नग खाली ड्रम की भी जप्ती की गई है । ‌आरोपी शराब निर्माण के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार कर शराब को जब्त किया गया और आरोपी के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here