Raigarh News: मरम्मत के लिए गैरेज में खड़ी हाईवा की चोरी, पुलिस ने रायगढ़-झारखंड से 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 6 लाख की संपत्ति जब्त

0
195

रायगढ़ । एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन पर कोतरारोड़ थाना क्षेत्र में गोरखा गैरेज से चोरी हुई हाईवा वाहन के मामले में कोतरारोड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रायगढ़ और झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर शत-प्रतिशत संपत्ति बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की गई हाईवा समेत करीब 6 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की गई है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल 2025 को ट्रांसपोर्टनगर पतरापाली निवासी राजेन्द्र दुबे ने कोतरारोड़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी हाईवा 10 चक्का (क्रमांक CG 13 UF 1265), जो पटेल इंजीनियरिंग/राज गैराज गोरखा में मरम्मत के लिए खड़ी थी, उसे 11 अप्रैल की भोर में अज्ञात चोर चुरा ले गए। वाहन चोरी आवेदन पर थाना कोतरारोड़ में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 172/2025, धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।













विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों से मिली सूचना पर दिनदयाल कॉलोनी ढिमरापुर निवासी मोह. सुफियान अहमद की संलिप्तता सामने आई। कोतरारोड़ पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने उससे पूछताछ की तो उसने अपने साथियों—मो. हसनैन (इलेक्ट्रीशियन) और संदीप कुमार (ड्राइवर) के साथ मिलकर चोरी करना और अपने साथी मोह. शाहीद (झारखंड) के माध्यम से झारखंड में बेचना कबूल किया। पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने वाहन को झारखंड ले जाकर 2 लाख रुपये में जावेद अंसारी (निवासी रांची) को बेचा था, जिसमें इन्हें 1.60 लाख रुपये मिले।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने अन्य आरोपी संदीप कुमार को रायगढ़ से, जबकि मो. हसनैन और मोह. शाहीद को झारखंड के लातेहार से दबोचा। आरोपी जावेद अंसारी और उसके सहयोगी मोह. मुमताज आलम ने हाईवा को अपने यार्ड में कटिंग के लिए रखा था, जहां से चोरी की गई गाड़ी बरामद कर ली गई। दोनों आरोपी जावेद अंसारी और मोह. मुमताज आलम फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों से वाहन बेचने की रकम में से खर्च बाद 6,450 रुपये नकद और चोरी की गई हाईवा गाड़ी जब्त की गई। मामले में करीब 6 लाख रुपये की कुल संपत्ति बरामद हुई है। आरोपी मो. हसनैन का थाना कोतवाली रायगढ़ में चोरी का अपराध है । आरोपियों के कृत्य पर संगठित अपराध की धारा 111 BNS एवं चोरी की संपत्ति खरीदी को लेकर धारा 317,3(5) BNS जोड़ा गया है । सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
एसपी दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा और डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई में थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी, उपनिरीक्षक कुसुम कैवर्त, एएसआई डीपी चौहान, प्रधान आरक्षक करुणेश राय, आरक्षक टिकेश्वर यादव, रवि शंकर सिंह तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक बृजलाल गुर्जर, आरक्षक प्रशांत पंडा, विकास प्रधान और रविंद्र गुप्ता की अहम भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी-
1) मो० हसनैन पिता आरीफ बिल्ला उम्र 25 साल साकिन मासियातू थाना भालूमाथ जिला लातेहार (झारखंड)
2) संदीप कुमार पिता अशोक कुमार उम्र 28 साल निवासी ग्राम जरानाबाद थाना मोग्गा जिला मोग्गा, (पंजाब)
3) मो. शाहिद अकरम पिता मोहम्मद कयूम उम्र 24 साल सेरेगेडा थाना भालूमाथ जिला लातेहार (झारखंड)
4)मो. सुफियान अहमद पिता मोहम्मद एजाज उम्र 22 साल निवासी चिस्तिया मोहल्ला, थाना बड़ी बजार, जिला हजारीबाग (झारखंड)

जप्त मशरूका –
हाईवा 10 चक्का क्रमांक CG 13 UF 1265 स्कैप, नकद 6,450 रूपये
कुल 6 लाख रूपये की संपत्ति ।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here