रायगढ़। रायगढ़ जिले के तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पूरा मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, ललित कुमार दिवाकर (25) निवासी मुडपार और उत्तरा कुमार आगरे निवासी दर्रामुड़ा जिंदल सीमेंट प्लांट, किरोड़ीमल नगर में काम करने जा रहे थे। दोनों मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 13 AL 4063) पर सवार होकर दर्रामुड़ा-बाराद्वार मार्ग से किरोड़ीमल जा रहे थे। सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे बाम्हनपाली चौक के पास ट्रक (क्रमांक CG 12 S 3115) ने लापरवाही से टक्कर मार दी।
विज्ञापन





हादसे में ललित कुमार ट्रक के पहियों के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। उत्तरा कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे डायल 112 की टीम ने खरसिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। ललित के रिश्तेदार खगेश कुमार कुर्रे की शिकायत पर खरसिया पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125(ए), 106(1) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 183(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
