एशियन पेरा आर्चरी गेम्स में अपना हुनर दिखाएंगे हरिओम शर्मा

0
40

अपने अंदर के हुनर और जुनून से आपको सब हासिल हो सकता हैं जो आपने सपने में सोचा होगा ऐसा मानना है राष्ट्रीय तीरंदाज हरिओम शर्मा का। और एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर रायगढ़ -छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित एशियन पेरा गेम्स ट्रायल औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में हरिओम शर्मा का चयन हुआ है यह प्रतियोगिता 14 फरवरी से 16 फरवरी 2023 तक आयोजित होगी जिसमें उनके प्रतिद्वंदी के रूप में ओलंपिक खिलाड़ी हरविंदर सिंह दँजु ( टोक्यो 2020 कांस्य पदक ) विजेता और विवेक चिकारा (स्वर्ण पदक विजेता विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता) से है इसके पूर्व भी हरिओम शर्मा

फर्स्ट रिकवर प्लेयर आफ छत्तीसगढ़ रह चुके हैं तथा कॉमनवेल्थ ट्रायल दिल्ली में भी उनका चयन हो चुका है एशियन पेरा गेम्स ट्रायल में चयनित होने पर आगामी प्रतियोगिता जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन में आयोजित होगी ।वहां उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा ।वर्तमान में हरिओम शर्मा रायगढ़ जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल रायगढ़ में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। और साथ ही तीरंदाजी में अपने सपनों को जीवंत बनाने में लगे हुए हैं।विद्यालयी कार्यों के निर्वहन के साथ ही साथ वे आर्चरी का भी नियमित अभ्यास करते है।साथ ही साथ अपने विद्यालय के छात्रों को आर्चरी के में प्रशिक्षित व प्रेरित भी करते हैंउनका सपना है ओलम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन करना । रायगढ़ शहर उनके अथक प्रयास के लिए शुभकामनाएं व बधाई ज्ञापित करता है।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here