रायगढ़। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रभारियों की लिस्ट बीजेपी ने जारी किया है। जिसमें सक्ती जिले का प्रभार रायगढ़ के दिग्गज नेता गुरुपाल भल्ला को दिया गया है, इसी तरह रायगढ़ की जिम्मेदारी विकास महतो को जिम्मेदारी दी गई है। विकास महतो कोरबा के दिग्गज बीजेपी नेता है और वह कोरबा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके है। सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले का प्रभार निर्मल सिन्हा को दिया गया है।