रायगढ़। शहर के गायत्री मंदिर रोड, (बालाजी फ्लैक्स के पास) बेलादुला खर्राघाट में नौ दिवसीय पावन संगीतमयी श्रीराम कथा का भव्य आयोजन 500 सालों बाद अयोध्या के वैभव की पुर्नस्थापना की खुशी में विगत 27 अप्रैल से आगामी 6 मई तक किया जा रहा है। व्यासपीठ पर विराजित हैं कथा वाचक भागीरथी महाराज (श्री पंचकोशीधाम फिंगेश्वर वाले) जो निसदिन दोपहर 3 बजे से सायं 7.30 बजे तक अपने दिव्य प्रवचनों से श्रद्धालुओं को आनंदित कर रहे हैं। साथ ही राम कथा महिमा को बड़े ही सहज सरल ढंग से मधुर भजन गीतों के साथ श्रद्धालुओं को सुना रहे हैं। कथा स्थल में श्रद्धालुगण कथा श्रवण करने पवित्र मन से पहुँच रहे हैं।
सबसे बड़ा धन है राम नाम – – व्यासपीठ पर विराजित पं भागीरथी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीराम की महिमा कथा का रसपान कराते हुए कहा कि इस संसार में सबसे बड़ा धन है श्री राम का नाम। जिसे न तो कोई चुरा सकता है और न ही कभी घट सकता है। जो जितना ही पवित्र हृदय से प्रभु श्री राम का नाम लेगा उसका इस जीवन में कल्याण होगा ही साथ ही परलोक में भी भला होगा। इसलिए प्रभु श्रीराम के प्रति कभी भी प्रीति कम न कीजिए प्रतिपल उनका स्मरण व जाप कीजिए यही जीवन का सार है। इसी तरह महाराज जी ने कहा अपने जीवन में अवश्य दान कीजिए दान करने से इहलोक व परलोक में जीवात्मा का कल्याण होता है। लेकिन हमेशा केवल सुपात्र व्यक्ति को ही यथा संभव दान कीजिए कुपात्र को दान करने का कोई फल नहीं मिलता। इस तरह बड़े ही सहज सरल ढंग से मधुर भजन गीतों के साथ कथा का रसपान करा रहे हैं व श्रद्धालुगण मधुर भजन संग भावविभोर होकर झूम रहे हैं।





आज होगा श्रीराम महोत्सव प्रसंग – – पावन संगीतमयी श्रीराम कथा के भव्य आयोजन अंतर्गत 29 अप्रैल को श्री राम नाम महिमा व शिव पार्वती विवाह प्रसंग के पश्चात आज 30 को राम जन्म महोत्सव व 1 मई श्री सीताराम विवाह, 2मई केंवट प्रसंग, 3 मई श्री भरत चरित्र, 4 मई अरण्यकाण्ड/सुन्दरकाण्ड, 5 मई रामराज्याभिषेक, शोभायात्रा, 6 मई हवन, भोग भण्डारा व दोप 4 बजे से रात 8बजे तक स्थान गायत्री मंदिर रोड, (बालाजी फ्लैक्स के पास) बेलादुला रायगढ़ में होगा। वहीं तुलसी परिक्रमा एवं सुंदरकांड प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक होगा। वहीं स्वास्तिक महिला समिति के सभी सदस्यों ने श्रद्धालुओं को अपने परिवार के साथ इस पावन कथा में शामिल होने का अनुरोध किया है।
भव्यता देने में जुटे सदस्य – – पावन संगीतमयी भव्य श्रीराम कथा के आयोजन को भव्यता देने में स्वास्तिक महिला समिति की श्रद्धालु अनुपमा गुप्ता, मिथिला पटेल, मीरा मिश्रा, मंजू अवस्थी, सरोज डनसेना, रश्मी श्रीवास्तव, रत्ना गुप्ता, सुधा यादव, सपना दुबे, ज्योत्स्ना जायसवाल, कोमल जायसवाल, हेमकान्ति पटेल, रश्मि बोहिदार, गिरिजा पटेल, रीना पलाई, प्रिया आचार्य, सुलोचना देवांगन, लीला देवी साव, मीरा पटेल, किरण थवाईत, विमला निषाद, रीना निषाद, पद्मनी केवट, जी बाई डनसेना, संजू साहू, यशु निषाद, किरण होता, राजकुमारी पटेल, हीराबाई यादव, स्वाति साहू, ललीता देवांगन, रामबाई, संतोषी साहू, पद्मा साहू, बिलासिनी पटेल, गीता पटेल, रंभा मालाकार, सुप्रभा गुप्ता, टिकेश्वरी मालाकार, रूकमणी गुप्ता, अनुराधा पटनीहा, रजनी देवांगन, जयंती मालाकार, संतोषी महंत, सेवती देवांगन, सीमा देवांगन, सरिता देवांगन, नीरा साहू, शारदा मेलिक, सत्या उपाध्याय, सरोजनी डनसेना, सीता यादव, मीनू केवट, रीमा सिंह, इन्द्रानी साव, प्रतीभा सिंह, अंजू सिंह, हेमा राठौर, सकुल देवांगन, ईश्वरी देवांगन, सुशीला साव, उर्मिला देवांगन, सुभद्रा बैस, राखी मालाकार, दुर्गा देवी, अनुराधा गुप्ता, आशा, रीतू देवांगन सहित सभी सदस्याएं जुटी हैं ।
