रायगढ़ में 27 दिसंबर को होगा मध्य भारत के सबसे विशाल नवनिर्मित अग्रोहा धाम का भव्य लोकार्पण

0
122

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी रहेंगे मौजूद 

पूरे शहर में अग्रोहा धाम के लोकार्पण को लेकर अग्रवाल समाज में उत्साह…घर-घर जलेंगे दिये













अग्रोहा धाम के चेयरमैन राकेश अग्रवाल और पूरी टीम कार्यक्रम में जूटे हुए…लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने की लोगों से की अपील

रायगढ़। अग्रवाल समाज द्वारा नवनिर्मित अग्रोहा धाम का भव्य लोकार्पण समारोह आगामी 27 दिसंबर 2023 दिन- बुधवार को शाम 4:00 बजे से वृंदावन कॉलोनी के सामने जिंदल रोड रायगढ़ में श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल रायगढ़ द्वारा आयोजित किया गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक संस्था के सदस्यों ने बताया कि 27 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला, कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे, एवं इस अवसर पर उपस्थित अन्य अतिथि गणों में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपालशरण गर्ग दिल्ली, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर शहर विधायक अमर अग्रवाल, पूर्व आईएएस कलेक्टर एवं रायगढ़ शहर विधायक ओपी चौधरी, अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल, बसना के विधायक डॉक्टर संपत अग्रवाल,सहित छत्तीसगढ़ के अग्रवाल समाज के अन्य नवनिर्वाचित विधायक भी मौजूद रहेंगे, सदस्यों ने बताया कि अग्रवाल समाज के बंधुओ के सहयोग से करोड़ों रुपए की लागत से यह अग्रोहा धाम सामाजिक भवन स्थापित किया गया है, तथा इस सामाजिक भवन में जहां बड़े आयोजनों के लिए भी सर्व सुविधायुक्त बड़े महानगरों की तरह सुविधाये उपलब्ध रहेगी, तो वहीं पार्किंग के लिए भी बहुत बड़ी जगह उपलब्ध रहेगी तथा कार्यक्रम को लेकर बृहद रूप से इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है, एवं आगंतुक अतिथियों के अलावा देश के विभिन्न स्थानों से समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे, श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट रायगढ़ ने सभी समाज बंधुओ को इस भव्य लोकार्पण समारोह में पहुंचने का आग्रह किया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here