रायगढ़। चंद्रहासिनी विद्यापीठ, मिरौनी,जिला सक्ति में अध्यनरत कक्षा 10 वीं,सीबीएसई बोर्ड में वर्ष 2023-24 की परीक्षा में बच्चों के अच्छे परिणाम हुए।
विद्यापीठ द्वारा जारी सूची के अनुसार सर्वश्रेष्ठ पांच छात्रों के परीक्षा परिणाम कक्षा 10 वीं – प्रथम स्थान कु. पल्लवी पटेल, द्वितीय स्थान रौशनी पटेल एवं तृतीय स्थान पर सुयश पटेल, चतुर्थ स्थान दिव्या डनसेना एवं पंचम स्थान में तनुजा पटेल को मिला है।
चंद्रहासिनी विद्यापीठ के प्रबंधक गोविंद अग्रवाल जी, एवं समस्त न्यासीगणों के साथ साथ प्राचार्या हेमा बिस्वास एवं समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।






