बोईरदादर चौक में भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन






रायगढ़। शहर के प्रतिष्ठित दंत चिकित्सक डॉ राजेश मिश्रा परिवार की अभिनव पहल से बड़ी श्रद्धा के साथ विगत 30 से 6 मई तक सात दिवसीय संगीतमयी पावन श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन सामुदायिक भवन बोईरदादर चौक डॉ मिश्रा दंत चिकित्सालय के पास किया जा रहा है। कथा व्यास पीठ में परम पूज्य श्री उपेन्द्र कृष्ण भारद्वाज महाराज विराजित हैं और यजमान श्रीमती देववती – भोला मिश्रा व आयोजक संजय मिश्रा हैं। वहीं प्रतिदन दोपहर तीन बजे से प्रभु श्री हरि की इच्छा तक श्रद्धालुओं को बड़े ही सहज सरल ढंग से कथा का रसपान करा रहे हैं।
श्री हरि की लीला अनंत है – – व्यासपीठ पर विराजित पं उपेन्द्र कृष्ण भारद्वाज महाराज बड़े ही सहज सरल ढंग से श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करा रहे हैं। वहीं कथा प्रसंग के अंतर्गत श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाते हुए कहा कि जब – जब इस धरा में अत्याचार और पाप बढ़ता है तब – तब प्रभु इस जगत और जीव का कल्याण करने अवतार लेते हैं। उनकी लीला अनंत है साधारण बुद्धि से उनकी लीला को नहीं समझा जा सकता है। उनको समझने व उनका स्नेह पाने के लिए मन और हृदय का पवित्र होना नितांत जरुरी है। जब कंस का अत्याचार और पाप बढ़ा तो प्रभु श्री हरि वासुदेव और देवकी के घर अवतरित होकर अपनी महा लीला से अपने भक्तों को सुख और प्रेम दिए। इसलिए प्रभु का स्मरण मनुष्य को प्रतिपल करना चाहिए तभी जीवन का कल्याण होता है। इस तरह से पावन कथा की अमृत धारा बह रही है। जिसका आनंद श्रद्धालु ले रहे हैं। वहीं कथा स्थल में श्री कृष्ण जन्म को श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाया और उपस्थित सभी भक्तों को प्रसाद बांटा गया।
आज श्रीहरि की बाल लीला प्रसंग – – पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत प्रहलाद चरित्र कथा व श्रीकृष्ण जन्म के पश्चात आज 4 मई को बाललीला, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, 5 मई महारास प्रसंग व रुक्मिणी विवाह व 6 मई को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष कथा, तुलसी वर्षा, पूर्णाहुति व हवन यज्ञ का आयोजन होगा। वहीं सात दिवसीय पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को भव्यता देने में डॉ राजेश मिश्रा परिवार के सभी सदस्यगण जुटे हैं।
