Raigarh News: स्कूल मैदान में सजी थी जुए की फड़, पुलिस ने मारा छापा, 4 जुआरी गिरफ्तार, नकद, मोबाइल, बाइक जप्त

0
87

रायगढ़, 24 मई 2025।  चक्रधरनगर पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार दरम्यानी रात ग्राम कोलाईबहाल जामगांव स्थित स्कूल मैदान में जुए की फड़ पर दबिश देकर चार आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से नकद रकम, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम के समक्ष गवाहों से झगड़ा करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी अमित शुक्ला को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कोलाईबहाल जामगांव के स्कूल मैदान में कुछ लोग मोबाइल की रोशनी में जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 52 पत्ती से ‘काट पत्ती’ नामक जुआ खेलते चार आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में सहजाद खान ऊर्फ बंटू (53), कमल चौहान (35), अशोक विश्वाल (44) और प्रदीप गुप्ता (39) शामिल हैं, जो सभी जामगांव थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से ₹11,150 नकद, तीन मोबाइल फोन, तीन मोटरसाइकिलें, एक ताश की गड्डी और प्लास्टिक की बोरी जब्त की है।













आरोपियों के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं, कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने पुलिस गवाहों से झगड़ा कर शांति भंग करने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने उनके विरुद्ध धारा 170 बीएनएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और चारों को एसडीएम न्यायालय पेश किया गया ।

इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक महेन्द्र कर्ष, आरक्षक चंद्रकुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल और सुशील मिंज की सराहनीय भूमिका रही।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here