रायगढ़। महाकुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बेलोरो और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं 6 लोग घायल हो गए हैं। घटना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बभनी थाना क्षेत्र की है।
प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भीषण हादसे का शिकार हो गए है। ये घटना कल देर रात यानी 8 फरवरी की है, जब ट्रेलर और तेज रफ्तार बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे के दौरान 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, और 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि ये टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए हैं।





यहां हुआ एक्सीडेंट :
मामले की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची सूचना पर पुलिस पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। एक्सीडेंट की घटना बभनी के दरनखाड़ के पास हुआ है। जानकारी के छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु महाकुंभ में संगम स्नान के बाद वह वापस बोलेरो में सवार होकर रायपुर लौट रहे थे। इस बीच देर रात को दरनखाड़ के पास ट्रेलर और बोलेरो कार की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई।
इन लोगों की हुई मौत :
हादसे में 7 लोगों की हालत गंभीर हैं और 4 लोगों की मौत हो गई है। मामले की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा गया। जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने और रूक्मणी यादव (56) , ठाकुर राम यादव (58) लक्ष्मीबाई (30) और अनिल प्रधान केशापाली थाना पुसौर, जिला रायगढ़ को मृत घोषित कर दिया गया है।
घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल :
इसके अलावा दीलीप देवी (58), रामकुमार यादव (33), अहान यादव (4), अभिषेक यादव (6) हर्षित यादव (ढाई वर्ष) , सुरेन्द्री देवी (32) और योगी लाल (36), घायल हैं। बता दें डॉक्टर ने इन सभी 7 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जताया दुख
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ट्वीट कर कहा- प्रयागराज से कुंभ स्नान करके लौट रहे छत्तीसगढ़, पुसौर के केशापाली व सूरजगढ़ के श्रद्धालुओं के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 श्रद्धालुओं के निधन की दुखद जानकारी प्राप्त हुई। ईश्वर मृतात्माओं को शांति व परिजनों को संबल प्रदान करें। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
प्रयागराज से कुंभ स्नान करके लौट रहे छत्तीसगढ़, पुसौर के केशापाली व सूरजगढ़ के श्रद्धालुओं के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 श्रद्धालुओं के निधन की दुखद जानकारी प्राप्त हुई। ईश्वर मृतात्माओं को शांति व परिजनों को संबल प्रदान करें। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।…
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) February 9, 2025
