छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एवं गणमान्य नागरिकों ने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिताजी को दी श्रद्धांजलि

0
154

रायगढ़। रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता श्री हरिराम अग्रवाल जी का स्वर्गवास हो गया था उनके निवास स्थान चैतन्य नगर कॉलोनी में मुलाकात करने व शोक संवेदना प्रकट करने जांजगीर चांपा के पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल जी के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता पहुंचे थे।

श्री नारायण चंदेल जी ने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता श्री स्वर्गीय हरिराम अग्रवाल जी के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है और दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना किये । श्री नारायण चंदेल जी के साथ के साथ गुरूपाल भल्ला, जगन्नाथ पाणिग्रही, सुभाष पांडेय, श्रीकांत सोमावार, विकास केडिया, मनीष गांधी, एडीशनल एसपी रामगोपाल करियारे,कमल शर्मा सहित गणमान्य नागरिक पहुंचे थे।रायगढ़ शहर के गणमान्य नागरिक व ग्रामीण अंचल के कार्यकर्ता पूर्व विधायक विजय अग्रवाल से भेंट करने पहुंचे थे।














जिसमें प्रमुख रूप से अरुणधर दीवान सतीश बेहरा, प्रेम मिश्रा ,पुकराम श्रीवास , सुनील थवाईत ,चूड़ामणि नामदेव ,अरुण अग्रवाल ,अखिल अग्रवाल ,विकास अग्रवाल, सुनील मोदी, पत्रकार विजय केडिया,महापौर श्रीमती जानकी काटजु, अनिल शुक्ला , शाखा यादव, अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम रायगढ़ व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से प्रांजल तामस्कर, राहुल अग्रवाल, जागेश्वर सिंह, प्रतीक तिवारी, सौजन्य तामस्कर , चैतन्य नगर कॉलोनी सोसायटी के सदस्यों,पश्चिम मंडल ग्रामीण खरसिया क्षेत्र से महेश साहू ,अजय अग्रवाल ,लोचन पटेल ,ईश्वर पटेल, लाभोराम साहू, वाल्मीकि चौहान, बासु पटेल ,राजेंद्र डनसेना , कैलाश निषाद कमलेश डनसेना ,कैलाश चौहान ,नूतन पटेल , गायत्री परिवार पुसौर के सदस्यों में पंडित गुणनिधि सतपथी, अवधूत साव, दधीवामन साव, विनय कुमार शर्मा,कुंजराम प्रधान ने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता स्वर्गीय हरिराम अग्रवाल जी के आत्मा की शांति हेतु मंत्रोचार कर प्रार्थना किये।
000





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here