रायगढ़। रायगढ़ में दो भाइयों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मछली व्यवसायी की जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं बीच-बचाव करने आए दूसरे व्यवसायियों के साथ भी डंडे और रॉड से मारपीट किया। घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।





मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम उच्चभिट्ठी का रहने वाला रामसजीवन साहनी (38 साल) मछुआरा है और मछली पकड़कर उसकी बिक्री करता है।
रविवार सुबह लगभग 10 बजे, रामसजीवन किरोड़ीमल सांस्कृतिक भवन के सामने मछली बेच रहा था। तभी आकाश केंवट और उसके भाई प्रकाश केंवट वहां आए और मछली बेचने से मना करते हुए कहा कि तुम लोग यहां मछली बेचते हो, जिससे उनकी मछली की बिक्री नहीं होती है।
इस बात पर उनके बीच विवाद शुरू हो गया। इससे प्रकाश केंवट ने रामसजीवन की मछली फेंकने लगा, जब उसने मना किया, तो दोनों भाइयों ने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया और हाथ में रखे डंडे से मारपीट शुरू कर दी।
जान से मारने की धमकी दी थोड़ी देर में मौके पर पहुंचे प्रकाश के दोस्तों ने लोहे के रॉड से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। तब पास में बैठे दूसरे मछली व्यवसायी अर्जुन साहनी और सिकंदर साहनी बीच-बचाव के लिए पहुंचे, तो आकाश उसका भाई प्रकाश और उनके साथियों ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी।
आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज मारपीट की घटना को अंजाम देकर सभी वहां से चले गए। जिसके बाद घायल रामसजीवन तत्काल कोतरा रोड थाना पहुंचा और दोनों भाइयों और उसके दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
