Raigarh News: रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पर यात्रियों से झगड़ा मारपीट करने वाले 4 युवकों पर गैर जमानतीय धाराओं पर FIR

0
240

कोतवाली पुलिस ने लिया तत्काल एक्शन, आरोपियों को गिरफतार कर भेजा रिमांड पर

5 मई 2025, रायगढ़ । केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में यात्रियों से बेवजह झगड़ा और मारपीट करने वाले चार युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । घटना बीते 3-4 मई की दरमियानी रात की है, जब कोतवाली पुलिस को बस स्टैंड पर उपद्रव की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को दो युवक – कुश वर्मा (21 वर्ष), निवासी कृष्ण वाटिका बोईरदादर और एक 17 वर्षीय किशोर मिले, जिन्होंने चार आरोपियों पर झगड़ा मारपीट करने का आरोप लगाया।













चाचा का इंतजार रहे नाबालिग से मारपीट
पीड़ित कुश वर्मा ने बताया कि आरोपी मोहम्मद मकसूद उर्फ बिट्टू, अमित कुमार, ध्रुव ठाकुर उर्फ बिट्टू और कृष्णा यादव पहले से ही बस स्टैंड पर मौजूद थे और होटल में नाश्ता करने के नाम पर पैसे मांगते हुए गाली-गलौच करने लगे। जब विरोध किया गया तो आरोपियों ने हथ मुक्कों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। वहीं 17 वर्षीय किशोर ने बताया कि वह अम्बिकापुर से रायगढ़ पहुंचकर अपने चाचा का इंतजार कर रहा था, तभी चारों युवक उससे भी पैसे की मांग करने लगे और अपशब्द कहकर मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज किए
दोनों पीड़ितों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पहला मामला अपराध क्रमांक 201/2025 धारा 296, 351(2), 118(1).3(5) बीएनएस व 25 आर्म्स एक्ट तथा दूसरा मामला अपराध क्रमांक 204/2025 धारा 119(1), 298, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी जब्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:
1. मोहम्मद मकसूद उर्फ बिट्टू (42 वर्ष), निवासी दानीपारा रायगढ़
2. अमित कुमार (19 वर्ष), निवासी केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड, शिवानगर रायगढ़
3. ध्रुव ठाकुर उर्फ बिट्टू (18.5 वर्ष), निवासी रामगुड़ी तेलीपारा रायगढ़
4. कृष्णा यादव (24 वर्ष), निवासी केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड, शिवानगर रायगढ़

इनकी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, सहायक उप निरीक्षक राकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, आरक्षक मुरली पटेल, मनोज पटनायक, गोविंद पटेल ने अहम भूमिका निभाई।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here