Raigarh News: केलो नहर निर्माण की प्रगति का निरीक्षण करने पहुंचे वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी, बारिश के पूर्व निर्माण कार्यों को पूरा करने के दिए निर्देश

0
52

रायगढ़, 7 मई 2025/ वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने आज सुबह से पुसौर विकासखण्ड के विभिन्न गांवों का दौरा किया। यहां उन्होंने केलो नहर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने ग्राम देवलसुर्रा, दर्रीपाली, मल्दा, पडिग़ांव, पुसौर और बाघाडोला में लघु नहर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी भी इस दौरान उपस्थित रहे।

वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से अब तक की हुई प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। ईई केलो परियोजना मनीष गुप्ता ने बताया कि लघु नहरों के लिए खुदाई का काम चल रहा है। करीब 80 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। मुख्य वितरक नहरों का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है। जो शेष काम है उसे भी तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। इस बीच नहर मार्ग में आने वाले स्ट्रक्चर निर्माण के लिए भी आवश्यक कार्य किया जा रहा है। वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि निर्माण कार्यों के लिहाज से गर्मी का यह समय अनुकूल है, इसका लाभ लेते हुए समुचित संसाधनों के साथ तेजी से कार्यों को आगे बढ़ाते हुए बारिश शुरू होने से पूर्व पूरा करें।













इस दौरान एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, एसडीओ सिंचाई एम.के.डाहिरे व एसडीओ अमृत लाल टंडन, सहित सभी विभाग के उपअभियंता, स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here