सारंगढ़ के मेडिकल कैंप में 138 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र के लिए हुआ जांच

0
215

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 मार्च 2024/ सिविल अस्पताल सारंगढ़ में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। आईएएस वासु जैन एसडीएम सारंगढ़ ने कैंप का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला, बीएमओ सिदार, समाज कल्याण अधिकारी विनय तिवारी, डीपीएम एन एल इजारदार, सहित जिला अस्पताल रायगढ़ के शिशु, नेत्र, अस्थि (हड्डी) और ऑडियो लॉजिस्ट विशेषज्ञ, डॉक्टरों की टीम, वरिष्ठ नागरिक और पत्रकार अब्बास अली उपस्थित थे। इस कैंप में 189 लोग इलाज कराने आए, जिसमें समाज कल्याण विभाग में 176 नागरिकों का पंजीयन हुआ, जिसमें कुल 138 दिव्यांगो का प्रमाण पत्र के लिए जांच हुआ, जिसमें अस्थि बाधित 85, दृष्टिबाधित 20, मानसिक मंद 19, श्रवण बाधित 14 हैं। अब जांच के बाद वे वेबसाइट स्वालंबनकार्ड डॉट जीओवी डॉट इन से प्रमाण पत्र (https://www.swavlambancard.gov.in) डाउनलोड कर सकते हैं। प्रमाण पत्र बन जाने से सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिलेगा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here