एजुकेशन सिटी जावंगा पहुंचकर भावुक हुए वित्त मंत्री ओपी
कलेक्टर के रूप व्यतीत कार्यकाल जीवन की अमूल्य निधि






दंतेवाड़ा के सत्कर्म से उन्हें मोक्ष की होगी प्राप्ति
रायगढ़ :- सूबे के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का दंतेवाड़ा से बेहद आत्मीय नाता है।रजिस्ट्री प्रणाली में सुधार की कार्यशाला में शामिल होने दंतेवाड़ा पहुंचे ओपी चौधरी ने कलेक्टर पदस्थापना के अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए बहुत सी भावनात्मक बातें साझा की। चौधरी ने कहा कि मेरे जिआन का पल-पल और शरीर का कण-कण दंतेवाड़ा के लिए समर्पित है।
श्री चौधरी ने पुरानी यादें साझा करते हुए कहा कि जब वे दंतेवाड़ा में कलेक्टर थे तब एजुकेशन सिटी की नींव रखी थी, काम शुरू हुए और आज बच्चे यहां से पढ़कर सफलता का परचम लहरा रहे हैं। दंतेवाड़ा से विदा लिए करीब 13 साल हो गए हैं, इसके बावजूद बीते 13 वर्षों में वे दंतेवाड़ा को जीते रहे है और महसूस करते रहे । यहां किए गए कामों का स्मरण कर उन्हें संतोष होता है। जीवन में जिस तरह सत्कर्म के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है, ठीक वैसे ही दंतेवाड़ा में गुजरा हर पल उनके जीवन को मोक्ष की दिशा में ले जाने वाला है और यहां गरीबों और वंचितों की सेवा कर उन्हें बेहद आत्मीय खुशी मिली। दंतेवाड़ा से उनका रिश्ता कभी खत्म हो ही नहीं सकता।
उन्होने कहा कि जब भी दंतेवाड़ा आता हूं भावुक हो जाता हूं। दंतेवाड़ा से जब तबादला हुआ जाते समय अपनी डायरी मेंअधूरे प्रोजेक्ट की जानकारी लिखता रहा और लिखते-लिखते आंसू भी आ जाते थे। 2 सौ पेज की डायरी में अधूरे प्रोजेक्ट की जानकारी लिखी थी, ताकि वो आने वाले कलेक्टर उसे पूरा कर सके। तमाम चुनौतियों के बीच एजुकेशन सिटी का सपना साकार हुआ। जब इसका एक भवन तैयार हुआ था तभी यहां बच्चे शिफ्ट कर दिये गए थे। शुरूआती दौर में चुनौतियां रहीं, लेकिन बाद में क्षेत्र में लोगों ने शिक्षा का महत्व समझा और आज यह एजुकेशन सिटी पूरे देश में एक मिसाल कायम कर चुकी है। दंतेवाड़ा में बिताया हर पल मेरे जीवन की अमूल्य निधि है। यहां जब-जब आता हूं पुरानी बातें जहन में उभर जाती है। आज यहां के बच्चे जब प्रदेश की राजधानी रायपुर और देश की राजधानी दिल्ली में क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं तो बड़ी खुशी होती है और महसूस होता है कि मैंने जो मेहनत की, वह अब रंग ला रही है। एजुकेशन सिटी निर्माण के लिए जमीन दान देने वाले बोमड़ा कवासी का भी उन्होंने जिक्र किया। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने दोहराया कि दंतेवाड़ा के विकास के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार संकल्पित भाव से कार्य करेगी। एजुकेशन सिटी के सेटअप और दूसरे मामलों में वित्त विभाग शीघ्र मंजूरी भी देगी।
एजुकेशन सिटी में संवर रहा नक्सल प्रभावित बच्चों का भविष्य
कलेक्टर रहे ओपी चौधरी का महान संकल्प था जब उनके पावन प्रयासों से शिक्षा की किरणे नक्सल के घनघोर जंगल को चीरते हुए जब यहां की धरती पर पड़ी तो यहां बदलाव की सम्भावना ने जन्म लिया। दशकों तक नक्सल के प्रति डर स्थानीय लोगों के जेहन में समाया रहा शिक्षा के इस मंदिर से लोगों के भय को दूर किया।एजुकेशन सिटी में एनएमडीसी डीएवी पॉलीटेक्निक, कन्या शिक्षा परिसर, आस्था गुरुकुल, दिव्यांग बच्चों के लिए बैरियर फ्री आवासीय परिसर, क्रीड़ा परिसर, आदि संचालित हैं।
पीएम मोदी और पूर्व राष्ट्रपति कोविंद भी कर चुके संस्थान का दौरा
नवाचार के तौर पर इस एजुकेशन सिटी ने ऐसी ख्याति अर्जित कर ली कि राष्ट्रपति रहते रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक इसका निरीक्षण कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर की एजेंसी केपीएमजी ने इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में विश्व के 10 चुनिंदा बड़े संस्थानों में इस एजुकेशन सिटी जावंगा को जगह दी थी। इस रेटिंग में देश से अब तक साबरमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट और एजुकेशन सिटी जावंगा ही स्थान पा सके थे।
