Raigarh News: अपेक्स बैंक में 10 करोड़ का गबनः शाखा प्रबंधक सहित आधा दर्जन से अधिक पर एफआईआर दर्ज

0
171

 

 बरमकेला थाने में मामला दर्ज हुआ, आउसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारियों के साथ बैंक कर्मियों ने मिलकर की गड़बड़ी













रायगढ़। राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) बरमकेला में 10 करोड़ रुपए के गबन का मामला आया 18 सदस्यीय जांच टीम की जांच में मामला प्रमाणित मिलने पर शाखा प्रबंधक सहित आधा दर्जन लोगों पर अपराध दर्ज करवाया गया है। मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के बरमकेला थाना क्षेत्र का है। अपेक्स बैंक के द्वारा हर साल धान खरीदी केंद्रों को लोन के लिए एक राशि प्रदान की जाती है। जिससे समिति प्रबंधक और ऑपरेटर किसानों को लोन बांटने का काम करते हैं, यह लोन नगद के अलावा खाद और बीज के रूप में बांटी जाती है। फसल बिक्री के बाद यह रकम समितियों द्वारा बैंक को लौटानी भी होती है, पर समितियों को लोन दिए गए इसी रकम की वापसी में रायगढ़ और सारंगढ़ जिले में धान के सामने आई है अपेक्स बैंक की मनमानी और उनके ऊपर कार्यवाही नहीं होने से यह धांधली बढ़ती गई। धांधली के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य + सहकारी बैंक मर्यादित मुख्यालय नवा रायपुर के आदेश के अनुसार शाखा बरमकेला में हुए गबन के संबंध में जांच दल गठित किया गया। यह गड़बड़ी सारंगढ़ के अलावा रायगढ़ में भी हुई है। रायगढ़ जिले के सात और सारंगढ़ जिले के 2 याने 9 ब्लाकों में इसकी

जांच हुई थी, अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 के मध्य बैंक लेनदेन के संबंध में जांच की गई। जांच में पाया गया कि 1 अप्रैल 2024 से 6 नवंबर 2024 तक समिति बड़े नवापारा, बरमकेला, बोंदा, दुलोपाली, लेंद्रा, लोधियां, लुकापारा, साल्हेओना, सरिया, तौसिर, देवगांव, गोबरसिंघा, कालाखु कालाखुटा, कंठीपाला, करनपाली, कुम्हारी, एवं पचधारा, केसीसी बिग, केसीसी स्मॉल खातों के नामे कर कुल 887 किसानों के डीएमआर कैश, काईड़ खातों को निरंक किया गया, इसके चलते बैंक को 9 करोड़ 91 लाख बीस हजार 877 रुपए का नुकसान हुआ था।

बैंक मुख्यालय द्वारा कराए गए प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट पिछले साल 7 गबन में संलिप्त शाखा प्रबंधक लेखा पुलिस थाना बरमकेला अधिकारी डी आर बाघमारे, लेखा अधिकारी मीनाक्षी मांझी तथा क्लर्क आशीष पटेल को अपेक्स बैंक मुख्यालय द्वारा 8 नवंबर 2024 को निलंबित किया गया था, साथ ही विभागीय जांच बिठाया गया। उक्त बैंक कर्मियों द्वारा अपने निजी बैंक आईडी और पासवर्ड का दुरुपयोग करते हुए समिति तथा बैंक के राशि का सुनियोजित तरीके से अन्य 5 आउटसोर्सिंग स्टाफ के साथ मिलकर

धोखाधड़ी किया गया। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया घपला

प्रारम्भिक जांच में संलिप्त शाखा बरमकेला में आउटसोर्सिंग 5 कर्मी कम्यूटर आपरेटर लिकेश कुमार बैरागी, कम्प्यूटर आपरेटर रमाकांत श्रीवास, डंडा गार्ड अरुण चंद्राकर, डंडा गार्ड खीरदास महंत तथा डंडा गार्ड बालकृष्ण कर्ष को सेवा से बर्खास्त किया गया था, पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज किया गया उपरोक्त संलिप्त 8 बैंक कर्मियों द्वारा बैंक की राशि स्वयं, परिजनों तथा अन्य के खातो में ट्रांसफर कर तथा फर्जी वाउचर व बिना वाउचर से कुल 9 करोड़ 91 लाख रूपए का गबन किया गया। बैंक मुख्यालय द्वारा बरमकेला में हुए गबन प्रकरण की विस्तृत जांच हेतु जांच दल का गठन किया गया, जांच दल द्वारा 1 अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 के मध्य किये गए संदिग्ध ट्रांजेक्शन की जांच उपरांत प्रस्तुत जांच रिपोर्ट इसी साल 24 मार्च में गबन की राशि लगभग 9 करोड़ 91 लाख रूपए संभावित राशि पाई गई। इसके बाद रविवार को प्रकरण की पुलिस जांच के बाद बरमकेला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

इसी तरह की गड़बड़ी रायगढ़ में भी

बताया जाता हैं कि रायगढ़ के सात ब्लॉकों में भी इसी तरह की गड़बड़ी की गई है, जिसमें रायगढ़ के सात ब्लॉकों में बंजर जमीनों को खेतीहर जमीन बताकर हर ब्लॉकों में सोसाइटियों के माध्यम से ही करोड़ों रूपए की राशि नगद निकाली गई।

दरअसल अपेक्स बैंक में किसानों को बीज, खाद और खेती किसानी करने के लिए कृषको को नगद राशि ऋण के रूप में मिलती है।

अपेक्स बैंक और सोसाइटी प्रबंधकों और कर्मचारियों के मिली भगत कर इसी तरह की गड़बड़ी को अंजाम रायगढ़ जिले में करने की बात सामने आई है, बताया जाता हैं कि जिले के हर ब्लॉकों में इसी तरह गड़बड़ी की गई है। जिसमें बंजर जमीनों को हरभरा बताकर उसमें करोड़ों रूपए की गड़बड़ी रायगढ़ में भी की गई है। इसमें बैंक आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारियों के मिलीभगत कर यह व्यापक गड़बड़ी की गई है।

राज्य स्तर पर जांच शुरु

बताया जाता हैं सारंगढ़-बिलाईगढ़ तर्ज पर रायगढ़ में भी गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद राजधानी रायपुर से अफसर रायगढ़ आकर इस मामले की जांच कर रहे है, पिछले कुछ दिनों से इस मामले में रायगढ़, तमनार, लैलूंगा सहित अन्य अपेक्स बैंक के अलावा जिला मुख्यालय में स्थित हेड ऑफिस में भी राज्य स्तर की जांच टीम मामले के हर बिन्दुओं को देखकर जांच पड़ताल कर रही है, इसमें आने वाले दिनों में चौकाने वाले खुलासे होने की बात कही जा रही है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here