कबीरधाम। पंचायत चुनाव 2024-25 के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर को गाली-गलौज और धमकी भरे मैसेज भेजने वाले शिक्षक कमलेश देवांगन को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। सहसपुर लोहारा ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, गगरिया खम्हरिया में पदस्थ शिक्षक के खिलाफ यह कार्रवाई संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा) दुर्ग के आदेश पर हुई।
जांच में पुष्टि हुई कि कमलेश देवांगन ने जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के रिटर्निंग ऑफिसर विवेक गोहिया को रात आठ बजे अपने मोबाइल नंबर से अभद्र मैसेज और कॉल के जरिए धमकी दी। विभाग ने इसे गंभीर कदाचार मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की।





शिक्षक को जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब असंतोषजनक पाए जाने के बाद, जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम की रिपोर्ट के आधार पर निलंबन आदेश जारी किया गया। निलंबन अवधि में कमलेश देवांगन का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बोड़ला नियत किया गया है, जहां उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।
