Raigarh News: कुर्की के डर से 15 वर्षों का बकाया वसूली, शिवम मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड का 17 लाख 53 हजार बकाया वसूली

0
113

 

रायगढ़। शिवम मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (टाटा मोटर्स शोरूम) छातामुडा बायपास रोड को उक्त अधिनियम की धारा 175 की उपधारा 1 के अनुसार वारंट क्रियान्वयन किए जाने के भय से 15 वर्षों का बकाया वसूली 1753031 लाख रुपए के बकाया होने और कई बार नोटिस तामिल किए जाने के उपरांत भी बकाया राशि जमा नहीं किए जाने पर कुर्की वारंट जारी करने के आदेश होते ही शिवम मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (टाटा मोटर्स शोरूम) ने 2010 से अब तक का नगर निगम के संपति कर का भुगतान नहीं किए जाने पर निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देशानुसार उक्त फर्म को 07 मई 2025 तक भुगतान नहीं किए जाने पर सम्पत्ति कुर्की kiye janeआदेशित किया गया ।उक्त फर्म ने समयावधि के अंतिम दिवस कुर्की वारंट के डर से तत्काल निगम कार्यालय आकर 1753031 लाख बकाया राशि का भुगतान किया गया ।
निगम कमिश्नर क्षत्रिय ने राजस्व टीम को बड़े दुकान फर्म आदि का tax/किराया नहीं जमा करने वाले बड़े बकायादारों पर पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए संस्थानों को सील एवं कुर्की वारंट जारी करने के निर्देश दिए।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here