शाम को मौसम खराब होने से 5 फीडर में फिर से हुआ है ब्रेकडाउन, किया जा रहा सुधार

0
334

बिजली आपूर्ति बहाल करने शहर में 20 टूटे खंबों और 21 जगहों पर टूटे तार और ग्रामीण इलाकों में 46 टूटे खंबों को सुधारा गया, अभी भी काम जारी

रायगढ़, 2 जून 2024/ कल आए आंधी तूफान से शहर में बाधित हुई विद्युत व्यवस्था को सुधार करने का कार्य सीएसईबी द्वारा लगातार किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने बिजली विभाग के साथ नगर निगम आयुक्त और एसडीएम को व्यवस्थाएं जल्द बहाल करने के निर्देश दिए हुए हैं। एसई सीएसईबी श्री मनीष तनेजा ने बताया कि कल करीब 100 से अधिक पेड़ टूटे है। बीती रात से अब तक शहरी और ग्रामीण इलाके में तूफान में पेड़ गिरने से टूटे 66 खंबो में सुधार कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र मे 11 केवी के 7 खंबे और निम्न दाब लाइन के 13 खंबे टूट गए थे तथा 21 जगहों पर तार टूटे थे। जिसके कारण शहर की सभी 45 विद्युत लाइन बंद हो गई थी। जिनमे से 8 फीडर को छोड़कर बाकी कल ही चालू कर लिए थे। बाकी में आज खंबे लगाकर और तार खींचकर चालू किए गए। लेकिन शाम को अचानक मौसम खराब होने के कारण 5 फीडर फिर ब्रेकडाउन हो गए। जिनमे सुधार कार्य चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों मे 11 के वी के 18 पोल और निम्न दाब लाइन के 35 पोल टूटे थे। जिनमे से 11 के वी के सभी पोल तथा निम्न दाब लाइन के 28 पोल लगाकर लाइन चालू की गई। ग्रामीण क्षेत्रों मे 33 केवी के 8 नंबर फीडर और 11 केवी के 12 नंबर फीडर ब्रेकडाउन हुए थे जो सुबह तक चालू कर लिए गए थे।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here