रायगढ़ टॉप न्यूज 04 दिसंबर। गौशाला रोड स्थित डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल मे.मरीजों के जाँच व परामर्श के लिए प्रसिद्ध लिगामेंट विशेषज्ञ डॉ. सुमन नाग 5 दिसंबर को रायगढ़ आएंगे l डॉ. नाग 11 बजे से शाम 2बजे तक उपलब्ध रहेंगे l इस दौरान वे पंजीकृत मरीजों का जाँच व इलाज करेंगे l अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार लिगामेंट विशेषज्ञ डॉ. सुमन नाग घुटने के लिगामेंट फिर से बनाना,घुटने मे लचक या अकड़न होना,घुटने मे लगी पुरानी चोट या मोच,घुटने मे सूजन व दर्द रहना,घुटने की कटोरी खसक जाना कंधे मे दर्द या अकड़न होना,हाथ ऊपर नहीं उठा पाना,सम्बंधित समस्याओ का उपचार एंव परामर्श देंगे l इसकेun लिए अस्पताल के मोबाइल न. 9179618171 मे अग्रिम पंजीयन किया जावेगा असुविधा से बचने के लिए अग्रिम पंजीयन करने की अस्पताल ने अपील की हैं l