रायगढ़ टॉप न्यूज 26 अप्रैल। डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल 2005 से ही अनवरत अपने मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा के लिए कटीबद्ध है अस्पताल में हमेशा मरीजों को श्रेष्ठ सुविधा देने का प्रयास किया गया है अस्पताल दिन प्रतिदिन अपनी अपनी चिकित्सा सेवा को बेहत्तर करने का प्रयास करता रहा है l व मरीजों के विश्वास पर हमेशा खरा उतरा है अस्पताल कम खर्च में बेहतर सुविधा के लिए कटीबद्ध है
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनंत देंगे सेवा
इस सम्बन्ध में अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. प्रशांत ने बताया की शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अनंत सिँह डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल में अपनी सेवा देंगे l डॉ. अनंत पिछले 10 वर्षो से शहर के विभिन्न अस्पताल में अपनी सेवा दें चुके है l इन्होने एम. बी. बी. एस. व एम. एस. बी. एच. यू. से किया है l एफ. ए. एम. एस. सीओल साउथ कोरिया एव एफ. ए. के. एस. फ्रांस से प्रशिक्षित है l डॉ. अनंत जोड़ प्रत्यारोपण जैसे कंधा, कुल्हा घुटना प्रत्यारोपण में दक्ष है l ए. सी. एल., पी सी एल. स्पोर्ट्स इंजरी रोटेटर कफ रिपेयर आदि ऑपरेशन में उन्हें दक्षता हासिल है
