Raigarh: सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योग हेतु छ. ग़ उद्योग नीति पर परिचर्चा का आयोजन

0
52

 

रायगढ़ – – भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI)  की रायगढ़ शाखा ने आज 25 मई को रायगढ में एक सेमीनार का आयोजन किया।  जिसमें कई उद्योग विशेषज्ञों और व्यावसायिक सीए ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता जयपुर की रुचि गुप्ता तथा रायपुर के आयुष केडिया थे। जिन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न प्रकार की पूंजी गत तथा ब्याज एवं अन्य अनुदानों पर विस्तार से जानकारी दी एवं उसपर  परिचर्चा हुई कि किस क्षेत्र में किस दर से तथा कैसे इन अनुदानों का लाभ अपने clents को कैसे दिला सकते है  तथा व्यावहारिक समस्या का निदान कैसे किया जा सकता है ।













 

इस अवसर पर आंचलिक उपाध्यक्ष  सीए दिनेश कुमार अग्रवाल  शाखा के चेयरमैन श्री संतोष टिबरेवाल, उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, सचिव संजय सोनी , कोषाध्यक्ष  मानस बंसल,तेजस्वी नरेडी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में इस कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और अन्य प्रोफेशनल्स मौजूद थे, जिन्होंने इन जानकारियों से लाभ उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रियेश, वंश और शुभम का विशेष योगदान रहा, जो कि सीपीई कमेटी के सदस्य हैं। सीए इशिता एवं सीए वंशिका ने खूबसूरती से मंच का संचालन किया। यह आयोजन आईसीएआई की इस बात को दिखाता है कि वह प्रोफेशनल्स के विकास और छोटे उद्योगों व स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। वहीं यह जानकारी मीडिया प्रमुख सीए राहुल अग्रवाल ने दी। उपस्थित सीए सदस्यों में आलोक अग्रवाल, विनोद खजांची, दीपक अग्रवाल, विकास अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, गुलशन अग्रवाल, अमन अग्रवाल,इत्यादि  का योगदान  उल्लेखनीय रहा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here