रोटरी क्लब रॉयल की अभिनव पहल से बच्चों के चेहरों में आयी एक नयी मुस्कान
रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सदस्यगण पूरे वर्ष भर सामाजिक जनहित के कार्यों में लगे रहते हैं, इनका शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रहता हैं, ताकि समाज के सभी वर्ग के लोगों का हित हो। क्लब के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए विगत दिवस क्लब अध्यक्ष आशीष महमिया व प्रोग्राम चेयरमैन राजीव गुप्ता,और सचिव अंकित अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत तराईमाल के धनवारपारा शासकीय स्कूल का सौंदर्यीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल (एन आर ग्रुप) शरीक हुए। वहीं उद्योगपति संजय एनआर ने इस नेक पहल के लिए क्लब के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।






सूचना मिलते ही कार्य जारी – -क्लब अध्यक्ष आशीष महमिया ने कहा कि हमारे क्लब को शासकीय प्राथमिक स्कूल धनवार पारा तरईमाल से सूचना मिली थी कि स्कूल का सौंदर्यीकरण में क्लब का सकारात्मक सहयोग मिले। हमें जानकारी मिलते हम सभी सदस्यों ने प्राचार्य श्रीमती सिलबिया तिग्गा से संपर्क किए व अपने हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट कार्यक्रम के तहत स्कूल सौंदर्यीकरण को नवरुप देने में भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
स्कूल को यह भी मिला सहयोग – – प्रोग्राम चैयरमेन राजीव गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल की पहल से शासकीय प्राथमिक स्कूल धनवार पारा तराईमाल का नया रंग रोगन किया गया और स्कूल को नव स्वरुप दिया गया है। इसके अतिरिक्त स्कूल में क्लब की ओर से नए डेस्क-बेंच 35 सेट , बिजली, पंखे, लाइट की व्यवस्था की गयी एवं साफ पीने का पानी की व्यवस्था की गयी व बच्चों के लिए नया शौचालय निर्माण कराया गया है,
व भोजन करने के लिए नये शेड का निर्माण कराया गया है,दो नग नए झूले की व्यवस्था की गई है,। इसी कार्यक्रम मे स्कूल के बच्चों को स्कूल बैग , पेंसिल बॉक्स, कॉपी, पेन और भी जरुरत का समान उपहार स्वरूप दिया गया ताकि उन्हें अच्छी पढ़ाई करने में बेहतर सुविधा मिले।वहीं स्कूल प्रबंधन के सभी सदस्यों ने रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए क्लब के सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद व आभार प्रकट किया। सभी बच्चों के चेहरों में एक नयी मुस्कान देखी गयी।
इनकी रही उपस्थिति – – स्कूल प्रोजेक्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि उद्योगपति श्री संजय अग्रवाल एनआर, रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल अध्यक्ष आशीष महमिया, सचिव अंकित अग्रवाल, प्रोग्राम चेयरमैन राजीव गुप्ता
ओमप्रकाश मोदी, विजय अग्रवाल (NR), संदीप अग्रवाल (टायर), मनीष गणगौर, पंकज गोयल, अंकित कलानोरिया, ज्योति आशीष महामिया,प्रेमा विजय अग्रवाल एवं क्लब अन्य सभी सदस्य व शासकीय प्राथमिक स्कूल धनवार पारा की प्राचार्य सिलबिया तिग्गा व स्कूल के स्टॉफ सदस्यों की उपस्थिति रही।
