Raigarh News रायगढ़ 15 जनवरी। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तथा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत विकासखण्ड रायगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलरिया में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ मीरा भगत के कुशल मार्गदर्शन में 14 जनवरी को विकासखण्ड स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 01श्रीमती संगीता गुप्ता, विशिष्ट अतिथि श्री लव कुमार गुप्ता, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 08, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 07 श्री अशोक निषाद, सरपंच ग्राम पंचायत बेलरिया श्री रेशम लाल साव, श्री चूड़ामणि बारिक, अध्यक्ष शाला विकास समिति बेलरिया, श्री संतोष चौहान, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) गणमान्य नागरिक, बेलरिया, श्री शशिधर पंडा, श्री साध राम चौहान, अध्यक्ष प्रथमिक शाला समिति, बेलरिया श्री रक्षपाल, उपाध्यक्ष, प्रथमिक शाला समिति, बेलरिया द्वारा आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना तथा उनके उद्धबोधन के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता गुप्ता ने शिविर स्थल पर वितरित होने वाले रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़ा के उपयोग के विषय पर तथा खालित्य रोग में आयुर्वेद की महत्ता पर प्रकाश डाला। जन-जन तक तक आयुर्वेद, योग, होम्योपैथी एवं घरेलू चिकित्सा के लाभ को पहुंचाने के लिए इस शिविर में वात रोग, उदर रोग, चर्म रोग, अर्श, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, स्त्री रोग, नेत्र रोग, कर्ण रोग एवं गला संबंधित रोगों के 354 जिसमें आयुर्वेद से 276 एवं होम्योपैथी से 78 मरीजों का नि:शुल्क उपचार करते हुए औषधियां वितरित की गई तथा स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रकार के पाम्पलेट का वितरण भी शिविर स्थल पर किया गया।
शिविर स्थल पर योग प्रशिक्षक कुमारी वर्षा प्रधान द्वारा 37 व्यक्तियों को उनके लिए उपयोगी योगाभ्यास की जानकारी दी गई साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने संबंधी काढ़ा का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिविर प्रभारी, डॉ सुभाष चंद्र झा, डॉ हेमेंद्र सिदार, डॉ यू आर मोधिया, डॉ विकास कुमार विक्रांत, डॉ शेख सादिक, डॉ माकेश्वरी जोशी एवं डॉ मुकेश साहू विभागीय कर्मचारियों में गंगा सिदार, हेमंत पटेल, विनय कुमार, शैलेष सिंह, विश्वबंधु सोनी, हीरालाल, नारायण पटेल, मुकेश नायक, रूपेश यादव, मीना महंत, सनथ कुमार, अक्षय कुमार की भूमिका सराहनीय रही।