Raigarh News: पानी में तैरती मिली शावक हांथी कि लाश

0
40

रायगढ़।  घरघोड़ा क्षेत्र में लगातार पानी में डूबकर शावक हांथीयों कि मौत का सिलसिला जारी है आज घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के पाकादरहा के आरएफ 1269 के चितवाही जंगल में कुरकुट नदी में शावक हांथी का शव मिला।

प्राप्त जानकारी अनुसार 24 मई 25 को घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में लगभग 19 हांथीयों का दल क्षेत्र में विचरण कर रहा था जिसमे से एक शावक हांथी कि कुरकुट नदी के पानी में डूबने से मौत हो गई है वन विभाग द्वारा शावक हांथी का शव बहार निकालकर शव का पोस्टमार्टम करा के नियमानुसार दफना गया है। शावक हांथी कि उम्र लगभग 6 माह बताया जा रहा है। जो कल रात को हांथीयों के दल नदी में नहाने के समय उक्त घटना होने कि बात कही जा रही है।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here