Sarangarh News: नाला में मिली युवक की संदिग्ध हालात में लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

0
132

सारंगढ़ बिलाईगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के थाना भटगांव क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़क मार्ग गिरसा नाला के निचे एक युवकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

 













थाना भटगांव अंतर्गत आने वाला गिरसा नाला में रामभांठा निवासी सरवन पुरैना का संदिग्ध हालात में लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कम गया है। दरसल मृतक सोमवार को बरभांठा गाँव एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था मंगलवार को जब वो घर नहीं पहुँचे तो परिजनों ने उनका पता तलाश करना शुरू किया लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। जिसके बाद भटगांव थाने में गुमशुदगी की सूचना दी गई,बुधवार को सरवन पुरैना का लाश और उनका मोटरसाइकिल गिरसा नाला पुल के नीचे पड़ा मिला । मौके पर भटगांव थाना की टीम पहुँची और मामलें की जाँच की।

मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जाहिर करने पर मौके पे फोरेंसिक टीम की भी मदद ली गई। जिसके बाद शव का पंचनामा कर पीएम के लिये बिलाईगढ़ भेजा गया। पुल के नीचे होने के कारण पुलिस प्रथम दृष्टया में एक एक्सीडेंट से जोड़कर देख रही हैं तो अधिकांश लोग उन्हें हत्या की आशंका से भी जोड़कर देख रहें हैं। शव की स्थिति को देखते हुये परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। फिलहाल यह मामला हत्या है या कुछ और वो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलाशा हो पायेगा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here